UP PCS J Result 2023: आज उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया हैI इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के घर राखी के दिन परिणाम जारी होने से दोहरी ख़ुशी का मौहाल हैI सफल उम्मीदवारों में से एक हैं आगरा के खंदौली के भाई-बहन शैलजा और सुधांशु I शैलजा और सुधांशु ने इस परीक्षा में क्रमशः 51वीं रैंक और 276वीं रैंक प्राप्त की है। जिससे न केवल उनके घर में बल्कि गाँव में भी खुशी का मौहाल हैI शैलजा बताती हैं कि उन्होंने इस सफलता के लिए किसी शार्ट कट का सहार नहीं लिया हैI
सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरबी सिंह मौर्य और डा. सुमन लता की बेटी शैलजा और बेटे सुधांशु ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज, जूनियर डिवीजन) में सफलता प्राप्त की। शैलजा की प्रदेश में 51वीं और सुधांशु की 276वीं रैंक आई है। रक्षाबंधन पर भाई-बहन के चयन से परिवार और गांव में ख़ुशी का मौहाल है। शैलजा और सुधांशु ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फी स्टडी से यह सफलता प्राप्त की हैI परिवार के सहयोग और पढाई के माहौल ने उन्हें सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रशस्त किया।
नेशनल ला यूनिवर्सिटी से की है बीएएलएलबी की पढाई
25 वर्षीय शैलजा ने वर्ष 2021 में नेशनल ला यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल के साथ बीएएलएलबी और वर्ष 2022 में एलएलएम किया था। वहीं, उनके 22 वर्षीय भाई सुधांशु ने वर्ष 2022 में नेशनल ला यूनिवर्सिटी से ही बीएएलएलबी की पढाई की है। दोनों ही भाई बहन ने अपनी स्कूली शिक्षा बाराबंकी से प्राप्त की है। अपने पहले ही प्रयास में शैलजा और सुधांशु ने ये सफलता प्राप्त की हैI दोनों ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज, जूनियर डिवीजन) परीक्षा पास कर परिवार को दोहरी खुशी दी है।
बड़े भाई और पिता भी रहें हैं सिविल जज
शैलजा और सुधांशु के पिता आरबी सिंह मौर्य भी एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहे हैं वहीं शैलजा और सुधांशु के बड़े भाई अर्जित सिंह भी सिविल जज है जो वर्तमान में भदोही में सिविल जज के पद पर तैनात हैं।माँ आशालता के अनुसार, बेटी और बेटे ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की थी। ये सफलता उनकी लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम हैI इससे बड़ी खुशी परिवार के लिए कुछ और नहीं हो सकती है।
सफलता के लिए अपनाया कोई शार्ट कट रास्ता
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज, जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में शैलजा ने 51वीं रैंक प्राप्त की है जो न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि शहर के लिए भी गर्व की बात है I दैनिक जागरण से बात करते हुए शैलजा ने बताया है कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। कठिन परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है।
जागरण के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि दोनों भाई-बहन ने साथ में तैयारी की हैI किसी टॉपिक में समस्या आने पर एक-दूसरे से पूछकर उसका समाधान करते थे। साथ ही पिता और बड़े भाई ने भी काफी सहयोग दिया है। जिसके कारण प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation