UPPSC PCS प्रीलिम्स टेस्ट 2017: UPPSC ने अपर अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती के लिए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2017 की आंसर सीट जारी की है, इसके माध्यम से उम्मीदवार मूल्यांकन कर सकेंगे.
इस मामले में निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया, जिसके तहत पीसीएस प्री 2017 की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः मूल्यांकन कर फिर से परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. कोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया के बाद जो अभ्यर्थी क्वालीफाई करेंगे, वह मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. साथ ही पहले के नंबरों से सफल अभ्यर्थी यदि पुनः मूल्यांकन में असफल होते हैं तो उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा.
हाईकोर्ट ने यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) को निर्देश दिया है कि पीसीएस (PCS) प्री 2017 परीक्षा में ए, बी, सी व डी सीरीज के प्रश्न संख्या 67, 140, 44 व 106 को डिलीट किया जाए. ए, बी, सी व डी सीरीज के प्रश्न संख्या 121, 44, 98 व 10 में जिन अभ्यर्थियों ने सी या डी उत्तर दिया है, उन्हें पूरे अंक दिए जाएं. साथ ही ए, बी, सी व डी सीरीज के प्रश्न संख्या 56, 129, 33 व 105 में जिन अभ्यर्थियों ने डी उत्तर दिया है, उन्हें पूर्ण अंक प्रदान किए जाएं.
ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती हेतु पीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2017 के आंसर पत्रों का पुन: मूल्यांकन करने के लिए यूपीपीएससी इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती के लिए ताजा प्रारंभिक परीक्षा लेने के बजाय प्रारंभिक परीक्षा के सभी उत्तर पत्रों का पुनः मूल्यांकन करने का निर्णय दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation