संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2018 की समय सारिणी जारी की है। IAS अभ्यर्थियों के बीच इस परीक्षा को IAS मुख्य परीक्षा के रूप में जाना जाता है। IAS मुख्य परीक्षा के हर साल के परीक्षा कार्यक्रम को देखते हुए हम ये कह सकते हैं की इस साल यह परीक्षा दो तरह से अलग है. पहला तो यह की यह परीक्षा अक्टूबर में न शुरू होकर सितम्बर में आरम्भ हो रही है तथा दूसरा यह की इस बार ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए एक हफ्ते का समय मिला है जो की पिछले सालों की तुलना में एक नया कदम है.
इस बार यह परीक्षा लगभग दो हफ्ते तक चलेगी . हाल ही के सालों में पहली बार वैकल्पिक विषय के लिए एक हफ्ते का समय प्रदान किया गया है यह समय आईएएस मुख्य परीक्षा में चयन में बहुत अहम् भूमिका निभाएगा । दूसरा, काम करने वाले पेशेवरों को वैकल्पिक विषयों के पेपर के लिए छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी, क्योंकि यह पेपर्स अगले सप्ताहांत में आयोजित किए जाएंगे।
कैसे हों IAS Exam 2018 में सफल?
परीक्षा के दिनों की कुल संख्या पांच है। सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र प्रति दिन दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। निबंध प्रश्न पत्र 28 सितंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। यह पहला पेपर होगा और IAS उम्मीदवार पिछले किसी भी दबाव के बिना इसमें शामिल होंगे।
निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं
प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होगी. कुल नौ प्रश्न पत्र होंगे , जिनमें से सात पत्र प्रश्न के अंक अंतिम मेरिट सूचि के लिए गिने जायेंगे ...
• सबह का सत्र 9.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा दोपहर का सत्र 2.00 बजे अपराहन से 5.00 बजे शाम तक होगा
• परीक्षा 28-09-18 (निबंध प्रश्न पत्र) से शुरू होगी
• 29-09-18 और 30-09-18 (सामान्य अध्ययन पत्र I - IV) को बैक-टू-बैक परीक्षाएं होंगी ।
• अगली परीक्षा के लिए 6 दिनों का अंतर है, यानी भारतीय भाषा पत्र (पेपर ए) 06-10-18 को।
• अंतिम परीक्षा 07-10-18 को वैकल्पिक विषय की होगी ।
परीक्षा आयोजन के समय विचारणीय है। सितंबर का महीना और अक्टूबर के पहले सप्ताह, पूरे वर्ष में सबसे अधिक आर्द्र का समय होता है। पूरे भारत में परीक्षा कक्ष वातानुकूलित नहीं होते हैं। इसलिए, IAS उम्मीदवारों के लिए ऐसी आर्द्र परिस्थितियों में ही IAS मुख्य परीक्षा देनी होगी जो की अपने आप में एक कठिन कार्य है। IAS मुख्य परीक्षा के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर महीने जैसे शीतकालीन सत्र का हो सकता है जहां IAS अभ्यर्थियों को कम कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यह सिर्फ एक सुझाव ही है।
All the Best for all !
IAS मुख्य परीक्षा 2018 समय सारिणी
UPSC ने IAS मुख्य परीक्षा 2018 की समय सारणी जारी की
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2018 की समय सारिणी जारी की है। विस्तृत जानकारी देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation