उत्तर प्रदेश संयुक्त अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-II के अंतर्गत लाइब्रेरियन, टीचर, आर्टिस्ट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 15 दिसंबर 2016 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2016
पदों का विवरण:
अपर डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- 17 पद
फील्ड एग्जिबिशन ऑफिसर- 08 पद
लाइब्रेरियन- 74 पद
डारमेट्री सुप्रिनटेंडेंट- 07 पद
प्रूफ रीडर- 01 पद
टीचर मोबिलिटी- 07 पद
असिस्टेंट स्टोरकीपर- 86 पद
इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी- 26 पद
आर्टिस्ट- 52 पद
इन्वेस्टिगेटर- 05 पद
जिम इंस्ट्रक्टर- 01 पद
असिस्टेंट सुप्रिनटेंडेंट- 05 पद
क्राफ्ट टीचर- 07 पद
असिस्टेंट टीचर- 20 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट- 01 पद
सुपरवाइजर ग्रेड-III- 72 पद
टेक्निकल सुपरवाइजर- 05 पद
इंडस्ट्रियल को-सुपरवाइजर- 42 पद
लैब असिस्टेंट- 30 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट- 05 पद
हॉस्टल असिस्टेंट- 36 पद
लाइब्रेरियन- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है-
अपर डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- बैचलर
फिल्ड एग्जीबिशन ऑफिसर- बैचलर
लाइब्रेरियन- डिप्लोमा
डारमेट्री सुप्रिनटेंडेंट- बैचलर
प्रूफ रीडर- इंटरमीडिएट
टीचर मोबिलिटी- बैचलर
असिस्टेंट स्टोरकीपर- इंटरमीडिएट
इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी- बैचलर
आर्टिस्ट- बैचलर
इन्वेस्टिगेटर- बैचलर
जिम इंस्ट्रक्टर- बैचलर
असिस्टेंट सुप्रिनटेंडेंट- बैचलर
क्राफ्ट टीचर- इंटरमीडिएट
असिस्टेंट टीचर- इंटरमीडिएट
लाइब्रेरी असिस्टेंट- इंटरमीडिएट
सुपरवाइजर ग्रेड-III- इंटरमीडिएट
टेक्निकल सुपरवाइजर- इंटरमीडिएट
इंडस्ट्रियल को-सुपरवाइजर- बैचलर
लैब असिस्टेंट- बैचलर
साइंटिफिक असिस्टेंट- बैचलर
हॉस्टल असिस्टेंट- बैचलर
लाइब्रेरियन- इंटरमीडिएट
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments