वाप्कोस लिमिटेड ने 36 साइट इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित के रूप माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जनवरी 2017
पदों का विवरण
• रेजिडेंट इंजीनियर– 04 पद
• स्ट्रक्चरल एक्सपर्ट – 01 पद
• साइट इंजीनियर (एमएलई) – 15 पद
• सर्वेयर – 06 पद
• टेक्निशियन साइट – 06 पद
• ऑटो कैड एक्सपर्ट – 03 पद
• जीआइएस एक्सपर्ट – 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
• रेजिडेंट इंजीनियर: बीई-सिविल, एमई- हाइड्रॉलिक.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित के रूप माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 12 जनवरी 2017 तक इस पते पर भेजें – हेड (पर्सनल), वाप्कोस लिमिटेड, प्लॉट सं. 76C, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर – 18, गुड़गांव, हरियाण, पिन:122015.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation