पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने पश्चिम बंगाल होम्योपैथी एजुकेशन सर्विस में लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 14 जून 2017 (सांय 8 बजे) को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - आर/ लेक-एच/ 38(1)2017
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जून 2017 (सांय 8 बजे)
रिक्तियों का विवरण -
लेक्चरर -
- आर्गेनन ऑफ़ मेडीसन - 5 पद
- होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका - 2 पद
- होम्योपैथिक फार्मेसी - 1 पद
- रेपेर्टरी - 2 पद
- एनाटामी - 4 पद
- फिज़ियोलॉजी - 3 पद
- पैथोलॉजी - 4 पद
- फोरेंसिक मेडीसन ऐड टाक्सीकोलॉजी- 3 पद
- सर्जरी - 4 पद
- गाइनी एंड आब्स्टेट्रिक्स - 3 पद
- प्रैक्टिस ऑफ़ मेडीसन - 3 पद
- कम्यूनिटी मेडिसन - 2 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
लेक्चरर (होम्योपैथिक विषय) - संबंधित विषय में होम्योपैथी में स्नातकोत्तर योग्यता.
लेक्चरर (अन्य) - होम्योपैथी में स्नातकोत्तर योग्यता या संबंधित विषय में भारतीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2017 के पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation