WBPSC School Inspector Result 2019: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूल सब-इंस्पेक्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. WBPSC स्कूल इंस्पेक्टर रिजल्ट जारी करने के साथ साथ आयोग ने इंटरव्यू शिड्यूल भी जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो आयोग द्वारा स्कूल सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आयोजित किये गए स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं उन्हें चयन के अगले चरण इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा. WBPSC स्कूल सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए अंतिम रूप से चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने स्कूल सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए कुल 103 दिनों तक इंटरव्यू आयोजित किये जाने का शिड्यूल जारी किया है. एक दिन में कुल 18 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू प्रति दिन दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा.
वैसे सभी उम्मीदवार जिनका नाम पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग आयोग द्वारा जारी स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम लिस्ट में शामिल है वे सोमवार से आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवश्यक कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू शिड्यूल सितंबर माह में 19, 20, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 30 सितंबर को, अक्टूबर माह में 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 31 अक्टूबर को, नवंबर माह में 1, 4, 5, 6, 7, 8, 11, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28 एवं 29 नवंबर को एवं दिसंबर माह में 2, 3, 4, 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13, 16, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 26, 27, 30 एवं 31 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा.
WBPSC स्कूल सब-इंस्पेक्टर का रिजल्ट
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पिछले वर्ष जुलाई 2018 में कुल 338 स्कूल सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. जिसके लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 7 अक्टूबर 2018 को किया गया था, जिसका परिणाम अब जारी किया गया है. उम्मीदवार पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम जान सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation