असम लोक सेवा आयोग (असम पीएससी), गुवाहाटी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के 11 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 2 फ़रवरी 2015
पदों का विवरण
प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ): 11 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
आयु सीमा: 21-38 वर्ष के बीच
वेतनमान
पे बैंड- 3 + 8000- 35,000 प्रति माह+ 4700 रु. की ग्रेड वेतन के साथ
परीक्षा शुल्क
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ‘NON TAX REVENUE-OTHER NON TAX REVENUE-0051-PSC, 102-STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION APPLICATION/ EXAMINATION FEE RECEIPT OF A.P.S.C.’ के पक्ष में 150 रु. के ट्रेजरी चालान के माध्यम से ही अदेय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवार 75 रु. के अदेय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने सभी संबंधित प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र की सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन –पत्र निम्न पते पर भेजें-
उप सचिव, असम लोक सेवा आयोग, जवाहरनगर, खानापाड़ा, गुवाहाटी-22
डाउनलोड आवेदन फार्म: www.apsc.nic.in
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation