भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक ने अकेडमिक और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स से नियमित/संविदा आधार पर फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 26 नवंबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं. आईआईएम रोहतक ने 30 जून 2010 से कार्य करना आरंभ किया था. यह गठित किया जाने वाला आठवाँ भारतीय प्रबंधन संस्थान है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन-फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम
• प्रोफेसर
• एसोशिएट प्रोफेसर
• असिस्टेंट प्रोफेसर
कार्य-क्षेत्र
• व्यवसाय पर्यावरण (बीई)
• वित्तीय प्रबंधन (एफएम)
• सामान्य प्रबंधन (जीएम)
• मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम)
• सूचना प्रौद्योगिकी प्रणालियाँ (आईटीएस)
• मार्केटिंग (एम)
• परिचालन (ओ)
• रणनीतिक प्रबंधन (एसएम)
शैक्षिक योग्यता
• प्रोफेसर : पीएचडी के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री और संगत शैक्षिक रिकॉर्ड. न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव, जिसमें से 4 वर्ष का अनुभव किसी आईआईएम, आईआईटी या अन्य राष्ट्रीय संस्थान या अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के समान संस्थान में एसोशिएट प्रोफेसर के रूप में हो.
• एसोशिएट प्रोफेसर : पीएचडी के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री और संगत शैक्षिक रिकॉर्ड. न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव, जिसमें से 3 वर्ष का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर/वरिष्ठ/शीर्ष प्रबंधन के पद का हो.
• असिस्टेंट प्रोफेसर : पीएचडी के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री और संगत शैक्षिक रिकॉर्ड. न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव (शैक्षिक/प्रासंगिक प्रबंधकीय).
वेतनमान
• प्रोफेसर : रु.48000 + जीपी रु.10500
• एसोशिएट प्रोफेसर : रु.42800 + जीपी रु.9500
• असिस्टेंट प्रोफेसर : रु.30000 + जीपी रु.8000
आवेदन कैसे करें
• अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन (या शीर्ष/वरिष्ठ कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स द्वारा प्रस्ताव) भेज सकते हैं.
• हर दृष्टि से पूर्ण आवेदन-पत्र योग्यताओं और अनुभव के प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान, एम.डी. यूनिवर्सिटी कैंपस, रोहतक - 124001 को 26 नवंबर 2013 से पूर्व मिल जाने चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation