भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई ने विभिन्न प्रोजेक्टों में प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 21 अक्तूबर 2016 तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : बी -38/पी (14)16-17
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट(पी (14-1)) – 03 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-2)) – 02पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-3)) – 04पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-4)) – 04पद
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट- प्रमोशन एग्जीक्यूटिव(पी (14-5)) – 03पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-6)) – 02 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर (पी (14-7)) – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पी (14-8)) – 03 पद
प्रोजेक्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर(पी (14-9)) - 01 पद
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट–सॉफ्टवेयर डेवलपर(पी (14-10)) - 01 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर(पी (14-11)) - 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट(पी (14-12)) – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट(पी (14-13)) – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-14)) – 01 पद
प्रोजेक्टरिसर्चएसोसिएट(पी (14-15)) – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-16)) – 02 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-17)) – 02 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-18)) – 03 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर(पी (14-19)) - 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट(पी (14-20)) – 02 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर (पी (14-21)) - 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-22)) – 06 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट (पी (14-23)) – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च मैनेजर(पी (14-24)) - 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(पी (14-25)) - 07 पद
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 04 पद
असिस्टेंट प्रोजेक्ट– 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट– 04 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(पी (14-26)) – 03 पद
सीनिय रप्रोजेक्ट असिस्टेंट – 05 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट- 01 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर - 01 पद
प्रोजेक्ट टेक्नीकल असिस्टेंट – 01 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर – 02 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट ( पी (14-27)) - 01 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 02 पद
असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (पी (14-28)) – 01 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च एसोसिएट– 01 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पी (14-29)) – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
प्रोजेक्टरिसर्चअसिस्टेंट और अन्य पद :बीई/बीटेक/एमए/एमएससी/एमसीए/एमबीए या समकक्ष डिग्री. बीए/बीएससी डिग्री के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव.
प्रोजेक्टरिसर्चअसिस्टेंट(पी (14-2)) : किसी भी इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बीटेक/बीई. स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और सॉफ्टवेयर डेवलमेंट में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए http://www.ircc.iitb.ac.in/IRCC-Webpage/HRMSLoginPage.jspपर आवेदन करके और फिर प्रिंट किये हुए आवेदन-पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ “सहायक रजिस्ट्रार (आर एंडडी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई, पवई, मुंबई-400076 को 21 अक्तूबर 2016 तक भेज सकते हैं. लिफाफे पर “विज्ञापन सं. B-38/P(14)16-17 और पद :______________” लिखा होना चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation