आईआईटी (Indian Institute of Technology) भुवनेश्वर जूनियर यांत्रिकी अधीक्षक, जूनियर तकनीशियन, और जूनियर लैब सहायक के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. योग्य अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
पदों की संख्या : 25
• जूनियर यांत्रिकी अधीक्षक : 07
• जूनियर तकनीशियन : 11
• जूनियर लैब सहायक : 07
वेतनमान
• जूनियर यांत्रिकी अधीक्षक : पीबी -2: Rs.9300-34800/- GP- Rs.4200/-
• जूनियर तकनीशियन व जूनियर लैब सहायक : पीबी -1: Rs.5200-20200/- GP- Rs.2000/
योग्यताएं व अनुभव
शैक्षिक योग्यता : विशेष योग्यता के सम्बन्ध में नीचे लिंक देखें.
आयु सीमा
जूनियर यांत्रिकी अधीक्षक : 35 वर्ष
जूनियर तकनीशियन व जूनियर लेब सहायक : 32 वर्ष
आवेदन कैसे करें : इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदनपत्र ऑनलाइन भेजें. तथा आवेदन-पत्र का स्व हस्ताक्षरित प्रिंट आउट के साथ अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव पत्र व निर्धारित शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट सहायक रजिस्ट्रार (ईएसटीटी) आईआईटी भुवनेश्वर तोशाली भवन , सत्य नगर ,भुवनेश्वर, 751007 को भेजें.
विस्तृत विवरण
आईआईटी भुवनेश्वर में गैर शैक्षिक के 25 पदों पर भर्ती की अधिसूचना
आईआईटी (Indian Institute of Technology) भुवनेश्वर जूनियर यांत्रिकी अधीक्षक, जूनियर तकनीशियन, और जूनियर लैब सहायक के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation