आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त 2014 को आयोजित की जानी है. जाहिर है कि इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवार काफी तनाव में होंगे. ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि परीक्षा में जिस स्तर की प्रतियोगिता होती है, जितना व्यापक इसका सिलेबस है उसकी पूरी तैयारी कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. उनके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे जैसे– क्या पढ़ें और क्या नहीं पढ़ें? तैयारी के लिए किस संस्थान का रुख करें? सीएसएटी की तैयारी के लिए कितना समय दें? और ऐसे ही कई सवाल आपको परेशान कर रहे होंगे.
हम यहां एक रणनीति दे रहे हैं जो आपकी तैयारी को प्रभावी, कुशल और अधिक सहज प्रक्रिया बनाने में मदद कर सकती है–
• शुरुआत में ही तय कर लिजिए की आपको किन किताबों से तैयारी करनी है. बहुत ज्यादा किताबें नहीं खरीदें. हर विषय के लिए एक या दो स्रोत चुनिए और उसी से तैयारी करिए.
• कुछ सफल उम्मीदवारों की मदद से किताबों के चयन में मदद लेने की कोशिश करिए.
• किताबों और अखबारों से खुद नोट्स बनाइए. संस्थान के नोट्स या बाजार में मिलने वाले बने– बनाए नोट्स पर ज्यादा निर्भर मत रहिए.
• अपना लक्ष्य पन्नों या विषय के आधार पर तय करिए और उसी हिसाब से समय सीमा भी निर्धारित करिए. लक्ष्य को पूरा करिए और छोटी समय सीमा जैसे 2– 3 दिन की, को तय करें. 10 –15 दिनों में पूरा किए जा सकने वाले विषयों की सूची बनाइए और जैसे ही आप एक सूची पूरी कर लें इसके लिए खुद को कुछ तोहफा दें.
• किसी भी विषय को पढ़ते समय उसमें आने वाले महत्वपूर्ण और कठिन बिन्दुओं को हाइलाइट करते जाएं. सिनॉपसिस या छोटे नोट्स बनाते जाएं, इससे आपको आखिरी सप्ताह में दुहराने में आसानी होगी.
• सीएसएटी की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दें. यह जीएस के बराबर अंक का ही होता है और जब से यह शुरु हुआ है जब से परीक्षा में सफल होने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
• खुद के मूल्यांकन के लिए, सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें. इससे आपको अपनी तैयारी के स्तर का पता चल जाएगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
• अखबारों को न तो छोड़े ना ही उसे पढ़ने में आलस करें. बाद में उसे पढ़ने का आपको कभी भी वक्त नहीं मिलेगा.
• दुहराना बहुत जरूरी है. अच्छे नतीजों के लिए सभी विषयों को कम– से– कम दो बार दुहारएं.
• अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. व्यायाम करें, पौष्टिक आहार लें, जंक फूड और बाहर के खाने से परहेज करें, पूरी नींद लें. अपनी एकाग्रता और प्रतिधारण शक्ति को बढ़ाने के लिए योग और ध्यान करें.
• तैयारी करते समय अपना रवैया सकारात्मक रखें. खुद में और जो आप पढ़ रहे हैं, उस पर भरोसा करें.
• ऊब और एकरसता से बचने के लिए संगीत, चित्रकला, नृत्य या खेल जैसी गतिविधियों में संलग्न हों. लेकिन अपनी पढ़ाई की कीमत पर नहीं.
• परीक्षा से कम– से– कम 24 घंटे पहले पढ़ना बंद कर दें क्योंकि यह आपको और अधिक चिंतित कर देगा. इस दिन सिर्फ आराम करें. परीक्षा के लिए जितनी पढ़ाई करनी थी उतनी कर ली है, ऐसा सोचकर खुद में आत्मविश्वास लाएं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation