आईटीआई लिमिटेड ने 07 वित्त कार्यपालक और मुख्य वित्त प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 दिसंबर 2015 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2015
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 07 पद
• मुख्य वित्त प्रबंधक : 02 पद
• वित्त कार्यपालक : 05 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
• मुख्य वित्त प्रबंधक : सीए/सीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण. किसी बड़े औद्योगिक/सरकारी/निजी संगठन में संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 12 वर्ष का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव. वित्तीय प्रबंधन, लागत-निर्धारण, लेखापरीक्षा, बजट-नियंत्रण, कोषागार प्रबंधन, लेखों को अंतिम रूप देना. कराधान, पूंजीगत व्यय-नियंत्रण, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम की जानकारी और अन्य क्षेत्रों पर बल सहित वित्तीय कार्यों के सभी पहलुओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिये.
• वित्त कार्यपालक : सीए/सीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण या 2-वर्षीय नियमित पूर्णकालिक एमबीए–वित्त और किसी बड़े औद्योगिक/सरकारी/निजी संगठन में 2 वर्ष का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव. उम्मीदवारों को कराधान, पूंजीगत व्यय-नियंत्रण, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम की जानकारी और अन्य क्षेत्रों पर बल सहित वित्तीय कार्यों के सभी पहलुओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिये.
आयु-सीमा :
• मुख्य वित्त प्रबंधक : 45 वर्ष
• वित्त कार्यपालक : 30 वर्ष
ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) और भूतपूर्व सैनिक कार्मिक : 03 वर्ष की छूट
एससी/एसटी/विकलांग : 05 वर्ष की छूट
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उन्हें निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरे गए अपने आवेदन-पत्र की सॉफ्ट कॉपी ईमेल harihar_nni@itiltd.co.in पर मेल भी करनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation