बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III (IBPS CWE PO/MT-III) की ऑनलाइन परीक्षा 2013 19, 20, 26 और 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित करने जा रहा है. आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.
Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों हेतु बैंक क्लेरिल संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सशक्त बना सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III परीक्षा 2013: अध्ययन सामग्री: बैंक क्लेरिकल सेट 2
प्रतिदर्श
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में बाईं ओर पहले बिना क्रमांक वाले कॉलम में नाम और पता दिया गया है और फिर इसके बाद चार और ऐसे ही संयोजन दिए गए हैं. ज्ञात करें कि कौन सा संयोजन बिना क्रमांक वाले नाम, पते जैसा है.
1- कृष्ण विजय
8/10 बोरा बाजार
उदयपुर- 310896
(a) कृष्ण विजय
8/10 दोरा बाजार
उदयपुर- 310896
(b) कृष्ण विजय
8/10 बोरा बाजार
उदयपुर- 318896
(c) कृष्ण विजय
8/10 बोरा बाजार
उदयपुर : 310896
(d)कृष्ण विजय
8/10 बोरा बाजार
उदयपुर- 310896
(e)इनमें से कोई नहीं
2- अशोक दरब
5 सीटीएस रामनगर
जम्मू- 792481
(a)अशोक दरब
5 सीटीएम रामनगर
जम्मू- 792481
(b)अशोक दरब
5 सीटीएस रामनगर
जम्मू- 792481
(c)अशोक दरब
5 सीटीएस रामनगर
जम्मू- 792681
(d)अशोक दरब
5 सीटीएस, रामनगर
जम्मू- 792481
(e) इनमें से कोई नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation