यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित पीओ लिखित परीक्षा 2012 तर्कशक्ति का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 17 जून 2012 को किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
Q-1-3 निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन शब्दों और संख्याओं की इनपुट लाइन दिए जाने पर प्रत्येक चरण में किसी खास नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण नीचे दिया गया है
(सभी संख्याएं दो अंकीय संख्याएं हैं.)
इनपुट : 48 tall 48 13 rise alt 99 76 32 wise jar high 28 56 barn
चरण I : 13 tall 48 rise 99 76 32 wise jar high 28 56 barn alt
चरण II : 28 13 tall 48 rise 99 76 32 wise jar high 56 all barn
चरण III : 322813 tall 48 rise 99 76 wise jar 56 alt barn high
चरण IV : 48 32 28 13 tall rise 99 76 wise 56 alt barn high jar
चरण V : 56 48 32 28 13 tall 99 76 wise all barn high jar rise
चरण VI : 76 56 48 32 28 13 99 wise all barn high jar rise tall
चरण VII : 997656483228 13 alt barn high jar rise tall wise
और चरण VII उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अन्तिम चरण है क्योंकि अभिप्रेत व्यवस्था प्राप्त हो गई है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के उपयुक्त चरण का पता लगाइए.
इनपुट : 84 why sit 14 32 not best ink feet 51 27 vain 68 92
(सभी संख्याएं दो अंकीय संख्याएं हैं.)
Q-1 निम्न आउटपुट की चरण संख्या कितनी है?
32 27 14 84 why sit not 51 vain 92 68 feet best ink
(1) चरण V
(2) चरण VI
(3) चरण IV
(4) चरण III
(5) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q-2 चरण V में दाएं से 5 वां स्थान किस शब्द/संख्या का होगा?
(1) 14
(2) 92
(3) feet
(4) best
(5) why
Q-3 आउटपुट के अन्तिम चरण में प्रदर्शित होने वाले ‘feet’ और ‘32’ के बीच कितने तत्व (शब्द या संख्याएं) हैं?
(1) एक
(2) तीन
(3) चार
(4) पांच
(5) सात
आईबीपीएस-पीओ लिखित परीक्षा 17 जून 2012: तर्कशक्ति प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation