यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सामान्य सचेतता का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर 2011 को प्रथम पाली (1st Siting) में किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
प्र.151. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है ?
(1) परियोजना वित्त देना
(2) ग्राहकों की ओर से भुगतानों का निपटान
(3) CRR, SLR ओर रिपो दरों जैसी नीतिमत दरें तय करना
(4) क्रेडिट/डेबिट/ATM कार्ड जारी करना
(5) लाकर सुविधा, विप्रेषण जैसी सेवाएं देना
प्र.152. भारतीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से हमारे पड़ोस के किस देश के निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है ?
(1) नेपाल
(2) पाकिस्तान
(3) चीन
(4) बांग्लादेशी
(5) भूटान
प्र.153. धनशोधन क्या है ?
(1) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन
(2) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
(3) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन
(4) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन
(5) स्वर्ण का विदेशी मुद्रा में परिवर्तन
प्र.154. विभिन्न समाचारपत्रों व पत्रिकाओं की रिपोटों के अनुसार, 'IAEA' गवर्नरों ने सुरक्षा योजना का अनुमोद किया ताकि इसे अपनाना चाहने वाले सभी देश इसका कार्यान्वयन कर सकें| IAEA एक एजेंसी/संगठन है जो निम्नलिखित क्षेत में काम करता है|
(1) आणविक ऊर्जा
(2) विश्व व्यापार
(3) अंतराष्ट्रीय बैंकिंग
(4) रक्षा
(5) समाज कल्याण
प्र.155. डेबिट कार्ड की एक प्रमुख विशेषता निम्नलिखित में से कौनसी नहीं है ?
(1) बैंकों के लिए कोई अशोध्य ऋण नहीं ओर वसूली हेतु कोई वाद नहीं|
(2) बैंकों के लिए कोई ब्याज अर्जन नहीं|
(3) सामान्य आहरण पर्ची की तरह कार्य करता है|
(4) कार्ड धारक को 45 दिन के लिए उधार दिया जाता है|
(5) उपरोक्त सभी
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के लिए:
क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation