इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. बंगाल विधान सभा चुनाव 2011 में 34 साल से सत्तारूढ़ वाम मोर्चे की सरकार हार गई. नीचे दी गई सूची से बंगाल विधान सभा चुनाव 2011 में पार्टी और उसके जीते हुए उम्मीदवार की संख्या का मिलान दिए हुए कूट से करें.
सूची 1 सूची 2
(राजनीतिक पार्टी) (जीते उम्मीदवारों की संख्या)
A. तृणमूल कांग्रेस 1. 20
B. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 2. 2
C. कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया 3. 184
D. कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) 4. 40
5. 42
कूट :
A B C D
a) 3 5 2 4
b) 3 4 2 1
c) 1 2 5 4
d) 1 3 4 2
Answer: (a)
2. पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव 2011 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर गौर कीजिए:
1. असम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई लगातार तीसरी बार सत्ता अपने पास रखने में कामयाब रहे.
2. अन्नाद्रमुक नेता जयललिता ने कुन्नूर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीता.
3. केंद्र शासित पुडुचेरी में 30 विधानसभा क्षेत्र हैं.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1
d) केवल 1 और 3
e) 1, 2 और 3 सभी
Answer: (d) केवल 1 और 3
3. केंद्र और राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभाग के साथ-साथ खेल संघ, सहकारी बैंक, चीनी मिलें तथा निजी स्कूल को भी सूचना अधिकार कानून (आरटीआइ) के दायरे में आने का निर्णय किस उच्च न्यायालय ने दिया?
a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
b) पटना उच्च न्यायालय
c) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय
d) दिल्ली उच्च न्यायालय
Answer: (c) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय
4. आंध्र प्रदेश के कडप्पा लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 543053 मतों से जीत हासिल की. पांच लाख से अधिक मतों से जीतने वाले वाईएस जगन मोहन रेड्डी भारत के ऐसे चौथे सांसद हैं. उनकी पार्टी का नाम क्या है?
a) कांग्रेस (रेड्डी)
b) वाईएसआर कांग्रेस
c) इंडियन नेशनलिस्ट कांग्रेस (रेड्डी)
d) नेशनलिस्ट कांग्रेस (वाईएसआर)
Answer: (b) वाईएसआर कांग्रेस
5. अयोध्या में राम जन्मभूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांटे जाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय ने विचित्र करार देते हुए और जमीन बंटवारे पर रोक लगाते हुए वर्ष 1993 में दिए अपने फैसले के मुताबिक यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया. सर्वोच्च न्यायालय की किस पीठ ने यह निर्णय दिया?
a) प्रधान न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोधा
b) प्रधान न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम
c) प्रधान न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया, न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोधा व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम
d) प्रधान न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया, न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू
e) न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम व आरएम लोधा
Answer: (e) न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम व आरएम लोधा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation