इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. रिवोल्यूशन 2020: लव, करप्शन, एंबिशन चेतन भगत द्वारा लिखी गई पुस्तक है. यह लेखक की कौन सी कृति है?
a. चौथा उपन्यास
b. पांचवा उपन्यास
c. छठा उपन्यास
d. तीसरा उपन्यास
Answer: (b) पांचवा उपन्यास
2. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पदमविभूषण मोहन धारिया को वर्ष 2010 के इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए चुना गया. पुरस्कारों के क्रम में मोहन धारिया को _ _ _ इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
a. 26वां
b. 25वां
c. 27वां
d. 24वां
Answer: (a) 26वां
3. कौन सी भारतीय भाषा अमरीका स्थित यूनीकोड कंसोर्टियम की आधिकारिक पूर्ण सदस्य बन गई. इसी के साथ इस कंसोटियम में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाली यह पहली भारतीय भाषा हो गई?
a. तमिल भाषा
b. संस्कृत भाषा
c. कन्नड़ भाषा
d. तेलुगु भाषा
Answer: (d) तेलुगु भाषा
4. गजल गायक जगजीत सिंह का _ _ _ _ _ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया.
a. 10 अक्टूबर 2011
b. 11 अक्टूबर 2011
c. 9 अक्टूबर 2011
d. 12 अक्टूबर 2011
Answer: (a) 10 अक्टूबर 2011
5. भारतीय खेल प्राधिकरण ने 9 अक्टूबर 2011 को पूरे भारत के लिए आओ ओर खेलो (come and play) योजना की शुरुआत की. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले खिलाड़ियों को इस सुविधा हेतु प्रति माह कितनी फीस देनी होगी?
a. 45 रुपये प्रत्येक माह
b. 15 रुपये प्रत्येक माह
c. मुफ्त
d. 30 रुपये प्रत्येक माह
Answer: (c) मुफ्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation