यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. प्रधानमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद किस राज्य ने कावेरी नदी का जल तमिलनाडु के लिए 30 सितंबर 2012 से छोडऩा शुरू कर दिया?
a. केरल
b. कर्नाटक
c. पांडिचेरी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) कर्नाटक
2. चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा अक्टूबर 2012 के पहले सप्ताह में की. हिमाचल प्रदेश में कितने चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं?
a. एक चरण
b. चार चरण
c. पांच चरण
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) एक चरण
3. भारत ने स्वदेश निर्मित व परमाणु क्षमता सम्पन्न किस बैलिस्टिक मिसाइल का 4 अक्टूबर 2012 को सफल परीक्षण किया?
a. ब्रह्मोस
b. अग्नि-5
c. पृथ्वी-2
d. पृथ्वी-4
Answer: (c) पृथ्वी-2
4. भारत के किस राज्य ने वित्तीय वर्ष 2013-2014 के पहले दिन से राज्य में गुटखा उद्योग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय 3 अक्टूबर 2012 को किया?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. राजस्थान
Answer: (a) उत्तर प्रदेश
5. वर्ष 2012 का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे दिया गया? यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 2 अक्टूबर 2012 को प्रदान किया.
a. वैज्ञनिक अनंत कुमार
b. प्रो. यशपाल
c. महिला वैज्ञानिक टेसी थॉमस
d. न्यूरो चिकित्सक ज्येष नंदन
Answer: (c) महिला वैज्ञानिक टेसी थॉमस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation