यहां पर 27 अगस्त से 2 सितंबर 2012 के मध्य भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. भारतीय पुलिस सेवा के 1978 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी पीएम नायर को राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (National Disaster Response Force, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और नागरिक सुरक्षा (Civil Defence, सिविल डिफेंस) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. यह जानकारी 27 अगस्त 2012 को दी गई. राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल किसके अधीन है?
a. प्रधानमंत्री कार्यालय के
b. गृह मंत्रालय के
c. सीबीआई
d. राष्ट्रपति कार्यालय
Answer: (b) गृह मंत्रालय के
2. मिसाइल पृथ्वी-2 का 25 अगस्त 2012 को सफल परीक्षण किया गया. इसके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
अत्याधुनिक स्वदेशी मिसाइल चांदीपुर ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में स्थित है.
a. पृथ्वी-2 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की
मिसाइल है.
b. पृथ्वी-2 का परीक्षण चांदीपुर में स्थित समन्वित प्रक्षेपण स्थल से किया गया.
c. यह स्वदेश निर्मित है.
d. इसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर है.
Answer: (d) इसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर है.
3. पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित अवतार किशन हंगल (एके हंगल) का 26 अगस्त 2012 को मुंबई के आशा पारेख अस्पताल में निधन हो गया. निम्नलिखित में से उनका संबंध किस क्षेत्र से था?
a. फिल्म जगत से
b.खेल जगत से
c. आर्थिक जगत से
d. साहित्य से
Answer: (a) फिल्म जगत से
4. इंडियाज इंटरनल सिक्योरिटी: द एक्चुअल कंसर्न नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है/हैं? इस पुस्तक में कश्मीर समेत आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अनेक मुद्दों पर सरकारी नीतियों की आलोचना की गई है. पुस्तक के अनुसार कश्मीर में जबरदस्त भारत विरोधी अंदरूनी लहर है, जो केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के एकदम विपरीत है. यह पुस्तक अगस्त 2012 के अंतिम सप्ताह में चर्चा में रही.
a. एनसी अस्थाना
b. अंजली निर्मल
c. विजय कुमार
d. एनसी अस्थाना एवं अंजली निर्मल (दोनों ने मिलकर)
Answer: (d) एनसी अस्थाना एवं अंजली निर्मल (दोनों ने मिलकर)
5. आयकर अधिकारी केवी चौधरी को वित्त मंत्रालय में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का सदस्य 29 अगस्त 2012 को नियुक्त किया गया. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड एक सांविधिक प्राधिकरण है जो केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, ________ के तहत काम करता है.
निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प को चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. 1963
b. 2000
c. 1947
d. 2010
Answer: (a) 1963
6. सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई पर 26 नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में जीवित पकड़े गए आतंकवादी की फांसी की सजा 29 अगस्त 2012 को बरकार रखी. इस आतंकवादी का पूरा नाम क्या है?
a. अजमल कसाब
b. अजमल मोहम्मद कसाब
c. अजमल आमिर कसाब
d. मोहम्मद कसाब
Answer: (b) अजमल मोहम्मद कसाब
7. पनडुब्बी भेदी युद्ध विशेषज्ञ एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने स्वतंत्र भारत के______ नौसेना प्रमुख का पदभार 31 अगस्त 2012 को ग्रहण किया.
निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए.
a. 23वें
b. 24 वें
c. 28वें
d. 21वें
Answer: (d) 21वें
8. सर्वोच्च न्यायालय ने देश में बाघ अभयारण्यों के सघन क्षेत्रों में पर्यटन पर पाबंदी की अवधि 29 अगस्त 2012 को बढ़ाई दी. किस तिथि तक पाबंदी लागू रहेंगी?
a. 27 सितम्बर 2012
b. 13 सितम्बर 2012
c. 31 सितम्बर 2012
d. 15 सितम्बर 2012
Answer: (a) 27 सितम्बर 2012
Comments
All Comments (0)
Join the conversation