इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. किस राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं को जल्दी पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते सुरक्षित मॉं पुरस्कार योजना की शुरूआत की? राज्य सरकार द्वारा यह शुरुआत 5 मई 2012 को की गई.
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. बिहार
d. छत्तीसगढ़
Answer: (b) हरियाणा
2. हिन्दी साहित्य की कथाकार ममता कालिया को उनकी किस संस्मरणात्मक पुस्तक के लिए सीता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. इनके चयन की जानकारी 2 मई 2012 को दी गई.
a. यात्रा
b. कितने शहरों में कितनी बार
c. सूनसान
d. औरत की दशा
Answer: (b) कितने शहरों में कितनी बार
3. राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल ने 5 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति का अध्यादेश 28 अप्रैल 2012 को जारी किया. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य एवं उनके राज्यपालों का जोड़ा सुमेलित नहीं है?
a. डॉ अजीज कुरैशी-उत्तराखंड
b. बीवी वांचू-गोवा
c. के शंकरनारायणन-तमिलनाडु
d. मारग्रेट अल्वा-राजस्थान
Answer: (c) के शंकरनारायणन-तमिलनाडु
4. 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे दिया गया. यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के विदेश यात्रा के कारण उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 4 मई 2012 को प्रदान किया.
a. कैटरिना कैफ
b. विद्या बालन
c. राखी सावंत
d. सोनाक्षी सिन्हा
Answer: (b) विद्या बालन
5. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष न्यायालय ने रिश्वत लेने का दोषी करार दिया और चार साल के कठोर कारावास तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. इन पर एक काल्पनिक रक्षा सौदा मामले में फर्जी कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप 28 अप्रैल 2012 को सिद्ध हुआ. बंगारू लक्ष्मण निम्नलिखित में से किस पार्टी के अध्यक्ष थे?
a. बीजद
b. भाकपा
c. भाजपा
d. टीडीपी
Answer: (c) भाजपा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation