इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जनवरी 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल गिटार महोत्सव 2012 का आयोजन कहां किया गया? एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 4 जनवरी 2012 को किया जाना है.
a. मुंबई
b. कोलकाता
c. लखनऊ
d. हैदराबाद
Answer: (b) कोलकाता
2. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने इंट्रानेट प्रहरी परियोजना का शुभारंभ 5 जनवरी 2012 को किया. इस परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
a. इस परियोजना के द्वारा देश के सीमा सुरक्षा बल के सभी जवान अब अपने व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच पाने में सक्षम होंगे.
b. इस परियोजना के द्वारा देश की सेना सभी जवान अब अपने व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच पाने में सक्षम होंगे.
c. इस परियोजना के द्वारा देश की तीनों सेनाओं के सभी जवान अब अपने व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच पाने में सक्षम होंगे.
d. इस परियोजना के द्वारा देश की तीनों सेनाओं एवं अर्ध सैनिक बालों के सभी जवान अब अपने व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच पाने में सक्षम होंगे.
Answer: (a) इस परियोजना के द्वारा देश के सीमा सुरक्षा बल के सभी जवान अब अपने व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच पाने में सक्षम होंगे
3. मध्य प्रदेश साहित्य सम्मलेन के वर्ष 2011 के भवभूति अलंकरण हेतु किसका चयन किया गया? इनके चयन की घोषणा जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में की गई.
a. अमृत प्रकाश
b. नारायण देव
c. स्वयं प्रकाश
d. देव प्रकाश
Answer: (c) स्वयं प्रकाश
4. अमजद अली खान को उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 2011के मल्लिकार्जुन भीमरायप्पा मंसूर पुरस्कार से 4 जनवरी 2012 को सम्मानित किया गया. पुरस्कार/पुरस्कार प्राप्तकर्ता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. अमजद अली खान का संबंध सरोद वादन से है.
b. पुरस्कार स्वरूप विजेता को एक लाख रुपए की राशि नकद और स्मृति चिह्न दिया जाता है.
c. यह पुरस्कार कर्नाटक सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाता है.
d. अमजद अली खान का संबंध सितार वादन से है.
Answer: (d) अमजद अली खान का संबंध सितार वादन से है
5. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की गुरु करिक्कल जगदीशन सारसा (केजे सारसा) का चेन्नई में 2 जनवरी 2012 को निधन हो गया. वह निम्नलिखित में से क्या थी?
a. समाजसेवी
b. भरतनाट्यम नृत्यांगना
c. राजनीतिक विचारक
d. तमिल साहित्यकार
Answer: (b) भरतनाट्यम नृत्यांगना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation