इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. नवंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार नामक अभियान की शुरुआत कहां से की? इस अभियान की शुरुआत शिक्षा दिवस के अवसर पर अर्थात 11 नवंबर 2011 को की गई.
a. नूंह
b. कान
c. बंगलौर
d. अहमदाबाद
Answer: (a) नूंह
2. गायक, संगीतकार, फिल्मकार और पद्मभूषण भूपेन हजारिका का मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में 5 नवंबर 2011 को निधन हो गया. भूपेन हजारिका का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से था?
a. असम
b. मेघालय
c. त्रिपुरा
d. मणिपुर
Answer: (a) असम
3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किस बॉलीवुड अभिनेता को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया? इनकी नियुक्ति का निर्णय 10 नवंबर 2011 को लिया गया.
a. आमिर खान
b. शाहरुख खान
c. सलमान खान
d. ऋतिक रोशन
Answer: (b) शाहरुख खान
4. लोकपाल बिल पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति के कार्यकाल को 7 दिसंबर 2011 तक बढ़ा दिया गया. राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने इस समिति के कार्यकाल के विस्तार की मंजूरी 10 नवंबर 2011 को दी. इस समिति का अध्यक्ष कौन है?
a. मुरली मनोहर जोशी
b. कपिल सिब्बल
c. जयराम नरेश
d. अभिषेक सिंघवी
Answer: (d) अभिषेक सिंघवी
5. जमनालाल बजाज फाउंडेशन ने वर्ष 2011 के जमनालाल बजाज पुरस्कारों के लिए पांच लोगों का चयन किया. इनके चयन की घोषणा 7 नवंबर 2011को की गई. निम्नलिखित में से किसका चयन इस पुरस्कार के नहीं किया गया?
a. रमेश भैया और विमला बहन
b. अनुपम मिश्र
c. शोभना रानाडे
d. अन्ना हजारे
Answer: (d) अन्ना हजारे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation