इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत का मंत्रिमंडलीय सचिव किसे नियुक्त किया गया? उन्होंने केएम चन्द्रशेखर का स्थान लिया जो जून 2011 को सेवानिवृत हो रहें हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस नियुक्ति की मंजूरी 24 जून 2011 को दे दी.
a. केएम चन्द्रशेखर
b. अजीत कुमार सेठ
c. सुजीत कुमार सेठ
d. बी सुब्रमण्यम
Answer: (b) अजीत कुमार सेठ
2. चिदानंद दासगुप्ता का कोलकाता में 22 मई 2011 को निधन हो गया. निम्नलिखित में से इनका संबंध किससे था?
a. फिल्म समीक्षक और फिल्म इतिहासकार
b. संगीतकार
c. उपन्यासकार
d. सामाजिक कार्यकर्ता
Answer: (a) फिल्म समीक्षक और फिल्म इतिहासकार
3. महमूद धौलपुरी का 25 मई 2011 को नई दिल्ली में निधन हो गया. निम्नलिखित में से इनका संबंध किससे था?
a. गिटार
b. तबला
c. हारमोनियम
d.सारंगी
Answer: (c) हारमोनियम
4. भरतनाट्यम नृत्यांगना और कोरियोग्राफर लीला सैमसन की अध्यक्षता में केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड का 26 मई 2011 को पुनर्गठन किया गया. निम्नलिखित में से कौन इसमें शामिल नहीं है?
a. अरूंधति नाग
b. अंजुम राजाबली
c. इरा भाष्कर
d. राहुल भट्ट
Answer: (d) राहुल भट्ट
5. सर्वोच्च न्यायालय ने किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को दी गई 63 एकड़ जमीन का आवंटन 26 मई 2011 को रद्द कर दिया?
a. वीरेंद्र सहवाग
b. सौरव गांगुली
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. सचिन तेंदुलकर
Answer: (b) सौरव गांगुली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation