इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीके जैन की पीठ ने मथुरा जिला विधि सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का निर्देश 9 मई 2012 को दिया. इस समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
a. वृंदावन में विधवाओं की सामाजिक आर्थिक हालात के तथ्य जुटाने से संबंधित
b. मथुरा के मंदिरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के संबंध में
c. मथुरा के उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाने हेतु
d. वृंदावन को विधवाओं से मुक्त कराना
Answer: (a) वृंदावन में विधवाओं की सामाजिक आर्थिक हालात के तथ्य जुटाने से संबंधित
2. केंद्र सरकार ने विश्व बंधुत्व के संवर्धन हेतु टैगोर पुरस्कार (Tagore Award for Promotion of Universal Brotherhood) के पहले संस्करण के निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया. यह पुरस्कार केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया. इनके चयन की घोषणा 8 मई 2012 को की गई.
a. सचिन तेंदुलकर
b. अमजद अली
c. भीमसेन जोशी
d. पंडित रविशंकर
Answer: (d) पंडित रविशंकर
3. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेयजल और स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निम्नलिखित में से किसे अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया? इनके नियुक्ति की जानकारी केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने 3 मई 2012 को दी.
a. विद्या बालन
b. रणवीर कपूर
c. करीना कपूर
d. अभिषेक बच्चन
Answer: (a) विद्या बालन
4. प्रौद्योगिकी संस्थान संशोधन विधेयक-2011 राज्यसभा ने 30 अप्रैल 2012 को पारित कर दिया. इस विधेयक में 8 नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने की व्यवस्था है. विधेयक में निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने की योजना नहीं है?
a. पटना
b. रोपड़
c. मंडी
d. लखनऊ
Answer: (d) लखनऊ
5. एशियाई विकास बैंक के संचालन मंडल की 46 वीं वार्षिक बैठक कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया? 46 वीं वार्षिक बैठक मई 2013 में होनी है. यह निर्णय 2 मई 2012 को लिया गया.
a. मनीला
b. नई दिल्ली
c. कोलंबो
d. ढाका
Answer: (b) नई दिल्ली
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation