इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
7 मई 2012
• चक्काफेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने एल्टियस ट्रैक क्रू थ्रोडाउन मीट में 64.76 मीटर तक चक्का फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
• भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक 2012 लोकसभा में पारित.
8 मई 2012
• सर्वोच्च न्यायालय ने हज यात्रा में दी जाने वाली सब्सिडी को दस वर्षों (2022) में समाप्त करने का आदेश दिया.
• कश्मीरी गायक विजय मल्ला का दिल का दौरा पड़ने से जम्मू में निधन.
9 मई 2012
• भारत सरकार ने सिक्किम में नाथुला के रास्ते भारत-चीन सीमा व्यापार के लिए आयात और निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की सूची में 7 अन्य वस्तुओं को शामिल किया.
• संसद ने गंभीर विकलांगता वाले बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार संशोधन विधेयक-2012 पारित किया.
• केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए 27 स्कूलों में सीबीएसई इंटरनेशनल नाम से प्रायोगिक परियोजना शुरू की.
10 मई 2012
• सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालकृष्णन के खिलाफ गलत आचरण के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रिजर्व बैंक से अनिवार्य पंजीकरण कराने और न्यूनतम पांच लाख रुपए के कोष संबंधी माइक्रो फाइनेन्स नियमन विधेयक 2011 को मंजूरी दी.
11 मई 2012
• योगेन्द्र यादव और सुहास पलशीकर ने डा बीआर अम्बेडकर के कार्टून संबंधी विवाद के कारण एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तक सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया.
• केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी आंकड़ों में औद्योगिक उत्पादन मार्च 2012 में -3.5 प्रतिशत दर्ज किया गया.
• रक्षा मंत्रालय ने 145 अल्ट्रा-लाइट होवित्जर तोपों को खरीदने के सेना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
12 मई 2012
• कविता के लिए प्रभात त्रिपाठी को वर्ष 2010 का और बद्रीनारायण को वर्ष 2011 का शमशेर सम्मान दिया गया.
• मोहन बागान के सैयद रहीम नबी एफपीएआई के भारतीय फुटबाल पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
• इसरो ने जीएसएलवी में उपयोग किए जाने वाले स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया.
13 मई 2012
• सर्वोच्च न्यायालय ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए.
• संसद ने अपनी स्थापना की हीरक जयंती मनाई.
• देश में बड़ी इलायची का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले राज्य सिक्किम की सरकार ने इसकी खेती आधुनिक तकनीक से करने का निर्णय लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation