यहां पर 13 से 19 अगस्त 2012 के मध्य विश्व/भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए आर्थिक परिदृश्य (The Economic Outlook for 2012-13) 17 अगस्त 2012 को जारी किया. इस रिपोर्ट में वित्तवर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर कितनी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 6.6 प्रतिशत
c. 6.7 प्रतिशत
d. 6.8 प्रतिशत
Answer: (c) 6.7 प्रतिशत
2. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद पर किसकी पुनर्नियुक्ति की गई? भारत सरकार ने उनकी नियुक्ति 17 अगस्त 2012 को की. उन्हें 30 जून 2014 तक इस पद पर रहना है.
a. डॉ कमलेश चंद्र चक्रवर्ती
b. विमलेश चटर्जी
c. केसी पंत
d. आयुष बंधोपाध्याय
Answer: (a) डॉ कमलेश चंद्र चक्रवर्ती
3. खाद्य उत्पादों की कीमतों में मामूली नरमी के बीच जुलाई 2012 में मुद्रास्फीति घटकर कितनी हो गई?
a. 5.27 प्रतिशत
b. 5.68 प्रतिशत
c. 6.87 प्रतिशत
d. 6.80 प्रतिशत
Answer: (c) 6.87 प्रतिशत
4. साख निर्धारण करने वाली संस्था मूडीज ने वर्ष 2012 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान घटाकर कितना कर दिया?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 5.5 प्रतिशत
c. 5.9 प्रतिशत
d. 6.3 प्रतिशत
Answer: (b) 5.5 प्रतिशत
5. भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून 2012 को समाप्त हुई तिमाही में वर्ष 2011-12 की तुलना में कितना बढ़ा? यह आंकड़े 10 अगस्त 2012 को जारी किए गए.
a. 134 प्रतिशत
b. 130 प्रतिशत
c. 137 प्रतिशत
d. 140 प्रतिशत
Answer: (c) 137 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation