यहां पर 27 अगस्त से 2 सितंबर 2012 के मध्य विश्व/भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. सांख्यिकी और क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2012-13 के प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में विनिर्माण, खनन और कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडपी) में वर्ष 2011-12 की तुलना में कितनी वृद्धि हुई? यह आंकड़े 31 अगस्त 2012 को जारी किए गए.
a. 5.5 प्रतिशत
b. 5.6 प्रतिशत
c. 5.4 प्रतिशत
d. 5.3 प्रतिशत
Answer: (a) 5.5 प्रतिशत
2. साख निर्धारण एजेंसी क्रिसिल ने भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होने वाले खर्च पर एक अध्ययन रिपोर्ट 29 अगस्त 2012 को जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 और वर्ष 2011-12 के दौरान ग्रामीण भारत का अतिरिक्त खर्च (उपभोग) शहरी लोगों के अतिरिक्त उपभोग से अधिक रहा. ग्रामीण भारत का अतिरिक्त खर्च (उपभोग) कितना रहा?
a. 2.75 लाख करोड़ रुपए
b. 4.75 लाख करोड़ रुपए
c. 3.75 लाख करोड़ रुपए
d. 3.25 लाख करोड़ रुपए
Answer: (c) 3.75 लाख करोड़ रुपए
3. सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा ग्रुप की कम्पनियों को निवेशकों से जमा कितने रूपए उन्हें वापस करने का निर्देश दिया? सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उन्हें यह निर्देश 31 अगस्त 2012 को दिए.
a. 17400 करोड़
b. 15000 करोड़
c. 16000करोड़
d. 18000 करोड़
Answer: (a) 17400 करोड़
4. चालू वित्तवर्ष 2012-13 की (अप्रैल से जून तक) पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर गिरकर 5.5 प्रतिशत हो गई जबकि वित्तवर्ष 2011-12 की पहली तिमाही में यह 8 प्रतिशत रही थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में इसका मूल कारण क्या रहा? यह आंकड़े 31 अगस्त 2012 को जारी किए गए.
a. विदेशी पूंजी निवेश में कमी
b. वैश्विक मंदी
c. मंहगाई
d. विनिर्माण, खनन और कृषि क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन
Answer: (d) विनिर्माण, खनन और कृषि क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन
5. चालू वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर कितनी रही? जो कि वित्तवर्ष 2011-12 की इसी अवधि में यह 7.3 प्रतिशत थी. यह आंकड़े 31 अगस्त 2012 को जारी किए गए.
a. 0.2 प्रतिशत
b. 0.8 प्रतिशत
c. 1.2 प्रतिशत
d. 2.2 प्रतिशत
Answer: (a) 0.2 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation