इकोनोमिक्स ऐंड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इटैलियन लैंग्वेज आदि विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए इटली सरकार भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा देती है।
कैटगॅरी ए
विषय-इकोनोमिक्स एंड मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन ऐंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, कल्चरल हेरिटेज ऐंड रेस्टोरेशन, इन्वॉयरनमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स।
अवधि-12 महीने
योग्यता-60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री।
उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।
कैटगॅरी बी
विषय-सेकंड लेवल एडवांस कोर्स इन इटैलियन लैंग्वेज ऐंड कल्चर कोर्स
अवधि-6 महीने
योग्यता- मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।
उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।
कैटगॅरी सी
विषय-यूनिवर्सिटी फॉर फॉरनर्स, पेरुजिया में सेकंड लेवल एडवांस्ड कोर्स ऑफ द इटैलियन लैंग्वेज ऐंड कल्चर कोर्स। अवधि-3 महीने,योग्यता- मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री।
उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।
कैटगरी डी
विषय-सेकंड लेवल इंटरमीडिएट कोर्स ऑफ द इटैलियन लैंग्वेज ऐंड कल्चर कोर्स
अवधि-3 महीने
योग्यता- ग्रेजुएशन की डिग्री ।
इतालवी भाषा पर अच्छी पकड।
इटालियन लैंग्वेज की जानकारी का प्रूफ (सर्टिफिकेट /डिप्लोमा)
उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।
डॉक्यूमेंट्स
एप्लीकेशन फॉर्म।
एक पार्सपोर्ट साइज फोटो
एकेडमिक अथॉरिटी (जिस संस्थान में आपने पढाई पूरी की है) से दो इंट्रोडक्शन लेटर
ग्रेजुएशन और पीजी (जिसने पोस्टग्रेजुएशन किया है) मार्क्सशीट्स
सर्टिफिकेट्स
आवेदन
सभी कैटगॅरी के कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन को इटैलियन मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स के साथ ऑनलाइन रजिस्टर भी करना होगा। वेबसाइट है-
www.esteri.it
एप्लीकेशन रजिस्टर्ड होने के बाद ही इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलॅपमेंट से पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉल आ पाएगी।
एप्लिकेशन पाने की वेबसाइट है- www.education.nic.in
पता है- सेक्शन ऑफिसर, ईएस.5 सेक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलॅपमेंट,
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, ए-2/डब्लू-4,कर्जन रोड बैरक्स,
कस्तूरबा गांधी मार्ग,नई दिल्ली
स्मिता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation