लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2011 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केन्द्र पर आयोजित कर रहा है. यहां पर इतिहास विषय का प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
इतिहास
प्रश्नपत्र-I
निर्धारित समय : तीन घण्टे पूर्णांक : 200
नोट : (i) प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं.
खण्ड-अ
1. भारतीय इतिहास के अध्ययन में मार्क्सवादी दृष्टिकोण की विवेचनात्मक समीक्षा कीजिए.
2. 'बुद्ध की शिक्षाएं काफी हद तक आधुनिक समाज के सम्मुख खड़ी चुनौतियों को समझने और उनके निवारण में सहायक हो सकती हैं.' इस कथन के सन्दर्भ में गौतम बुद्ध की शिक्षाओं की विवेचना कीजिए.
3. भारतीय राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन पर कुषाण शासन के प्रभाव का गहनता से परीक्षण कीजिए.
4. संगम साहित्य में चित्रित समाज एवं संस्कृति का आलोचनात्मक सर्वेक्षण कीजिए.
खण्ड-ख
5. पूर्व मध्यकालीन भारत में स्त्रियों की स्थिति की विवेचना कीजिए.
6. सल्तनत काल में अकालों के प्रभाव व किसान प्रतिक्रया का विशेष रूप से मुहम्मद-बिन-तुगलक काल के सन्दर्भ में विवेचन कीजिए.
7. एक प्रशासक एवं निर्माता के रूप में शेरशाह की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए.
8. निम्नलिखित की विवेचना कीजिए:
(अ) मुग़ल अर्थव्यवस्था में मौद्रिक सम्बन्धों की भूमिका
(ब) शिवाजी के राज्यभिषेक का महत्व
Comments
All Comments (0)
Join the conversation