एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और कुछ के लिए सिर्फ इंटरव्यू हैं। यदि आप जीवन बीमा निगम से जुड़ना चाहते हैं, तो बेहतर अवसर हैं।
बीमा
में निजी क्षेत्रों के प्रवेश के बावजूद आज भी एलआईसी नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यही कारण है कि एलआईसी ने 15 अक्टूबर 2005 में ,01,32955 नई पॉलिसियां जारी करके एक नया कीर्तिमान बनाया। तब से लेकर अब तक एलआईसी ने बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज एलआईसी का कामकाज पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत लगभग 2048 शाखाओं, 100 रीजनल ऑफिसों सहित 7 जोनल ऑफिसोंएवं एक कॉरपोरेट ऑफिस से होता है। एलआईसी का वाइड एरिया नेटवर्क 100 डिवीजनल ऑफिसों को और मेट्रो एरिया नेटवर्क सभी शाखा ऑफिसों को आपस में जोडता है। एलआईसी ने कुछ बैंकों और सर्विस प्रोवाइडर्स से भी गठबंधन किया है, जिससे चुने हुए शहरों में ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान की सुविधा दी जा सके। उपभोक्ता को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए एलआईसी में ईसीएस और एटीएम सेवाएं भी शुरू की गई हैं। इस तरह की बेहतर सुविधा के लिए एलआईसी को अनेक विभागों में योग्य कर्मचारियों की जरूरत पडती रहती है। हाल ही में एलआईसी ने एएओ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आप योग्य हैं और एलआईसी से जुडना चाहते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तथा परीक्षा की तिथि 27 फरवरी है। कुल पदों की संख्या 375 है।
एएओ के कई प्रकार
एलआईसी ने अलग-अलग योग्यता वाले कैंडिडेट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट्स), असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (चार्टर्ड अकाउंटेंट), असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएस) तथा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (लीगल) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो युवक इस सेवा में जाने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। इसके लिए देश भर में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सीटों की संख्या
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट्स) के लिए 250, चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 250 तथा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएस ) के लिए 5 तथा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (लीगल) के लिए 20 पद निर्धारित हैं।
किस तरह की योग्यता
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जनरलिस्ट्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित पदों के लिए सीएफए/सीएस/ या एलएलबी की डिग्री जरूरी है।
उम्र-सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। ओबीसी, एससी तथा एसटी अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
सेलेक्शन प्रोसेडयोर
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जनरलिस्ट्स के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा, जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही आप इस पद के योग्य होंगे। इसके अलावा अन्य पदों के लिए इंटरव्यू और फिटनेस टेस्ट होगा।
परीक्षा का स्वरूप
लिखित परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर एक ऑब्जेक्टिव और दूसरा डिसक्रिप्टिव टाइप का होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप के अंतर्गत रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज ऐंड करेंट अफेयर्स तथा इंग्लिश लैंग्वेज के पेपर होंगे। डिसिक्रिप्टिव परीक्षा के अंतर्गत टेस्ट ऑफ एस्से और प्रेसिस ऐंड कॉम्प्रिहेंसन इन इंग्लिश के पेपर होंगे। पेपर दो क्वालीफाइंग नेचर के होंगे, यानी कि इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जोडे जाएंगे, लेकिन इसमें यदि आप मीनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स नहीं ला पाते हैं, तो आप इस पद के लिए नहीं चुने जाएंगे।
करें बेहतर तैयारी
यदि आप वाकई इस पद को प्राप्त करने के लिए गंभीर हैं, तो अभी से तैयारी के लिए जुट जाइए। बाजार में ऑब्जेक्टिव टाइप के गाइड्स इसकी तैयारी के लिए उपलब्ध हैं। इनमें पिछले वर्षों के प्रश्न और उत्तर भी समाहित होते हैं। आप इस तरह की गाइड से अपनी मुकम्मल तैयारी कर सकते हैं। न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए अधिक से अधिक अभ्यास से ही सफलता मिल सकती है। इसलिए इन दोनों विषयों का खूब अभ्यास करें। एस्से की तैयारी के लिए एक राष्ट्रीय अखबार के संपादकीय पेज को अवश्य पढें। ग्रामर के लिए रेनन ऐंड मार्टिन की पुस्तक उपयोगी हो सकती है। स्वयं की तैयारी परखने के लिए आप घर में ही निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। इसका फायदा यह होगा कि समय रहते आपको अपनी कमजोरी का अहसास हो जाएगा। यदि आप लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू को कहें चीयर
अक्सर यह देखने में आता है कि कितना भी एक्सपीरिएंस्ड पर्सन हो, उसे इंटरव्यू के नाम से उतना ही डर लगता है, जितना कभी उसे पहला इंटरव्यू देने में लगा था। दरअसल हम कितनी भी तैयारी कर लें, पर इंटरव्यू के लिए जाते समय मन में यह डर लगा रहता है कि पता नहीं इंटरव्यू में ऐसा कुछ न पूछ ले, जिसका जवाब हमारे पास न हो। इनका सामना करने से पहले आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कई अन्य स्तरों पर भी खुद को तैयार करना होगा, जिससे आपको इंटरव्यू के दौरान किसी भी तरह के व्यवधान के बिना सफलता मिल सके। अपनी भाषा और बातचीत के लहजे पर ध्यान दें। इंटरव्यू से पहले अपने सीवी पर आखिरी नजर जरूर डाल लें और इस बात से सुनिश्चित हो लें कि वह अपडेट है।
सबसे पहले इस बात को मन में ठान लें कि प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट। और यह बात इंटरव्यू पर भी लागू होती है। अपने आपको इंटरव्यू के लिए तैयार करने के लिए घर पर तैयारी की जा सकती है। इंटरव्यू को पूर्ण रूप से फील करने के लिए घर पर ही मॉक इंटरव्यू की तैयारी करें, जिसमें बाकायदा टेबल रखकर और जिस तरह आप इंटरव्यू में जाने वाले हैं, वैसे ही आएं। इस प्रकार की तैयारी से आपका मोरल हाई होगा। इसके अलावा इंटरनेट पर इंटरव्यू के विडियोज देखकर भी आप स्वयं में क्या बदलाव लाना है, यह निर्धारित कर सकेंगे। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आपको करियर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, तब उसे संबंधित कंपनी की जरूरतों के साथ जोडना न भूलें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation