भारत सरकार के तहत एचपीएल इंडिया ने प्रबंधक, सहायक प्रबंधक अधिकारी, कम्प्यूटर पर्यवेक्षक, यूडीसी, एलडीसी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा प्रोसेसिंग सहायक और तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 25 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
एचपीएल इंडिया के तहत भरे जाने वाले कुल 1600 पदों में से प्रबंधक(वित्त) के 40 पद, प्रबंधक(मानव संसाधन) के 20 पद, प्रबंधक(विपणन) के 70 पद, प्रबंधक(खरीद) के 75 पद, सहायक प्रबंधक(वित्त) के 103 पद, अधिकारी(आईटी) के 52 पद, अधिकारी(सतर्कता) के 65 पद, अधिकारी(सहायक) के 135 पद, कंप्यूटर पर्यवेक्षक के 55 पद, यूडीसी के 75 पद, एलडीसी के 180 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 245 पद, डाटा प्रोसेसिंग सहायक के 260 पद एवं तकनीकी सहायक के 225 पद हैं.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो निम्न प्रकार है-
प्रबंधक(वित्त) - उम्मीदवार के पास वाणिज्य में 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष.
प्रबंधक(मानव संसाधन) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एचआर से एमबीए हो.
प्रबंधक(विपणन)- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में डिग्री हो.
प्रबंधक(खरीद) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
सहायक प्रबंधक - वित्त: उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
अधिकारी(आईटी) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए में 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
अन्य पदों से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
वैसे उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रता जैसे उम्र, योग्यता, जाति प्रमाण पत्र आदि पूरा करते हों वे वस्तुनिष्ठ प्रकार के मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी और डोमेन ज्ञान पर आधारित लिखित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 25 मई 2016 तक या इससे पूर्व अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- भर्ती सेल एचपीएल इंडिया, 328, 3 तल, शुभम टॉवर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, नीलम बाटा रोड, एनआईटी, फरीदाबाद (हरियाणा) -121001.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation