हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के 07 पदों के लिए पपत्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 05 जुलाई, 2016 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एचपीपीएससी भर्ती 2016 के तहत कुल 07 पद सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के लिए निर्धारित किये गए हैं जिनमें से 02 पद अनारक्षित, 04 पद अनुसूचित जाति के लिए और 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है.
सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के लिए पात्रता: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त कानून में डिग्री. उम्मीदवार भारत के नागरिक हों. हिमाचल प्रदेश के रीति - रिवाजों और बोलियों की जानकारी हो और हिमाचल प्रदेश राज्य की विशेष परिस्थितियों में कार्य करने में सक्षम हों.
सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के लिए आयु सीमा: 22 – 35 वर्ष (05 जुलाई, 2016 को)
(आरक्षित वर्गों को उपरि आयु सीमा में हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.)
सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद हेतु वेतनमान: रु.27,700 – 44,770/-
सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद के लिए आवेदन शुल्क:
• सामान्य/ अनारक्षित वर्ग: 400/- रु.
• एससी/एसटी/ अन्य आरक्षित वर्ग: 100/- रु.
उम्मीदवार ई-चलान या ई-भुगतान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
एचपीपीएससी के सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद के लिए चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा/ मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
एचपीपीएससी के सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://hp.gov.in/hppsc/ के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन फाइलिंग सिस्टम” पर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रपत्र अपलोड कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन प्रपत्र आयोग के पते पर भेज सकते हैं.
यहां एचपीपीएससी के सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के पद की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
एचपीपीएससी एच.पी. न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2016-II: अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के 07 पदों के लिए पपत्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation