एमपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी 2016 को आयोजित होगी। इसलिए अब छात्रों के पास तैयारी के लिए अल्प समय बचा है। छात्रों को अब पूरी मेहनत और लगन से तैयारी में जुट जाना होगा।
इस परीक्षा में भी दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का और दूसरा प्रश्न पत्र जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा।
प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य विज्ञान, भारतीय इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति शास्त्र और अर्थव्यवस्था, मध्य प्रदेश का भूगोल, इतिहास और संस्कृति, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समसामयिक राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, खेलकूद आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य समझ, संचार कौशल, तर्कशक्ति, निर्णय क्षमता, समस्या हल, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य गणित-(कक्षा 10 स्तर) सामान्य सांख्यिकी-(कक्षा10 स्तर), हिंदी भाषा समझ कौशल- (कक्षा 10 स्तर) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
छात्रों को उपलब्ध समय का समुचित उपयोग करने के लिए अब एक अच्छी रणनीति तैयार करनी होगी। एमपीपीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सुझाव निम्नलिखित हैं-
सबसे पहले उन सभी पुस्तकों की सूची तैयार कर लें जिनका अध्ययन आपको करना है। अत्यधिक किताबें न खरीदें, प्रत्येक शीर्षक के लिए एक या दो स्रोतों का चयन करें और उस पर दृढ़तापूर्वक अमल करें। पाठ्य-पुस्तकों का चयन करने में सहायता के लिए परीक्षा में सफल कुछ वरिष्ठ छात्रों की सलाह लें।
प्रथम प्रश्न-पत्र के लिए एनसीईआरटी की कक्षा 7 से 12 तक की इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र राजनीति शास्त्र और सामान्य विज्ञान की किताबों का अध्ययन करें। यदि आप एनसीईआरटी की किताबों को नहीं पढ़ सकें हैं तो ल्यूसेंट सामान्य ज्ञान के नवीनतम संस्करण की मदद ले सकते हैं। राजनीति शास्त्र के लिए एम.लक्ष्मीकांत, इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम, इंडिया ईयर बुक और मध्यप्रदेश के लिए कुछ विशिष्ट पुस्तकों का और नवीनतम आंकड़ों के लिए इंटरनेट की मदद लें। रोजाना एक राष्ट्रीय समाचार पत्र अवश्य पढ़ें। किताबों और अखबारों की सहायता से अपना नोट्स स्वयं बनाएं। किसी संस्थान या दुकानों पर बिकने वाले नोट्स के सहारे न रहें।
लक्ष्य को वास्तविकता के करीब रखें और 2-3 दिनों की छोटी अवधि के लक्ष्य तय करें। शीर्षकों की सूची तैयार करें और उनको 10-15 दिनों के भीतर पूरा करें। शीर्षकों को पढ़ते समय कठिन एवं महत्वपूर्ण हिस्सों को रेखांकित करें। सभी अध्यायों का संक्षिप्त नोट्स अवश्य तैयार करें। इससे आपको अंतिम समय में तेजी से दुहराने में मदद मिलेगी।
द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए भी पर्याप्त समय दें। इसके अंक भी सामान्य अध्ययन जितने ही होते हैं और यह प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। द्वितीय प्रश्न पत्र में अच्छे अंक हासिल करने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है।
स्वमूल्यांकन के लिए कुछ सैंपल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए। इससे आपको वास्तविकता का पता लगेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। समाचार पत्रों को पढ़ने में कभी भी अनिच्छा नहीं दिखाएं। आपको उनको बाद में पढ़ने का समय कभी नहीं मिलेगा। शीर्षकों को दुहराना अति आवश्यक है क्योंकि इससे सबसे अच्छा परिणाम हासिल होता है।
पढ़ाई के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है। व्यायाम करें, सेहतमंद भोजन करें, बाजारों में बिकने वाले भोजन से बचें और पर्याप्त नींद लें। अपनी याददाश्त बढ़ाने एवं ध्यान केंद्रित करने के लिए योग एवं ध्यान करें। अपनी तैयारी के समय सकारात्मक रवैया रखें और जो भी पढ़ते हों उसे लेकर आत्मविश्वास रखें। एकरसता और नीरसता से बचने के लिए स्वयं को संगीत, चित्रकला, नृत्य या खेल जैसी गतिविधि में व्यस्त रखें। लेकिन यह सब अपनी पढ़ाई की कीमत पर नहीं करें। परीक्षा के 24 घंटे पहले पढ़ाई करना बंद कर दें क्योंकि इससे आपको बेचैनी हो सकती है। इस दिन अपने को सहज बनाये रखें l परीक्षा एवं अपनी पढ़ाई को लेकर आश्वस्त रहें कि आप उसमें अपना सर्वाधिक बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation