चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हेतु श्री चित्र तिरुनाल संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) ने स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2015 तक एससीटीआईएमएसटी की वेबसाइट www.sctimst.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञा. सं. पी एवं ए II /21/जेएसएससी/ एससीटीआईएमएसटी/2015
महत्त्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर, 2015
रिक्ति विवरण:
• स्टाफ नर्स – 29 पद
• जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) – 01 पद
• मनोवैज्ञानिक – 01 पद
• स्पीच थेरापिस्ट – 01 पद
• मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट – 03 पद
• टेक्निकल असिस्टेंट – 22 पद
• पर फ्यूशनिस्ट – 01 पद
• फ़िज़ियोथेरेपिस्ट – 01 पद
• जूनियर सामाजिक कार्यकर्ता – 03 पद
• ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर – 01 पद
• जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 05 पद
• अपर डिवीज़न क्लर्क (यूडीसी) – 12 पद
• कुक – 02 पद
• तकनीशियन – 04 पद
• ड्राईवर – 01 पद
• एनिमल हैंडलर – 02 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• स्टाफ नर्स/ मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट/ टेक. असिस्टेंट/ पर फ्यूशनिस्ट/ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट/ यूडीसी - उपयुक्त विषय में स्नातक की डिग्री
• मनोवैज्ञानिक/स्पीच थेरापिस्ट/टेक. असिस्टेंट/ जूनियर सामाजिक कार्यकर्ता/ ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर - उपयुक्त विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री
• टेक. असिस्टेंट/ जूनि. टेक. असिस्टेंट - उपयुक्त क्षेत्र में डिप्लोमा.
• जूनि. टेक. असिस्टेंट/कुक/तकनीशियन/ड्राईवर/एनिमल हैंडलर - उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई सहित मैट्रिकुलेशन (10 वीं कक्षा) पास अथवा समकक्ष और ड्राईवर हेतु वैध ड्राइविंग लाइसेंस.
आयु सीमा:
• ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर – 40 वर्ष
• जूनि. टेक. असिस्टेंट/यूडीसी/कुक/तकनीशियन/ड्राईवर – 30 वर्ष
• एनिमल हैंडलर – 25 वर्ष
• अन्य – 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पद हेतु पात्र उम्मीदवार एससीटीआईएमएसटी की वेबसाइट www.sctimst.ac.in पर 30 सितम्बर, 2015 को दोपहर 04:30 बजे तक हाल ही का फोटोग्राफ आवेदन सहित ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं और अन्य दस्तावेजों सहित भरे हुए आवेदन प्रपत्र परीक्षा/ साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करें.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य एवं अपिव: रू. 500/- एसबीआई बैंक के एसबी कलेक्ट ऑनलाइन मोड के माध्यम से.
• अनुजा./अनुजनजा.: रू. 100/-
• पीएच: शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
विस्तृत विवरण
एससीटीआईएमएसटी थिरुवानान्थापुरम द्वारा 89 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों हेतु भर्ती अधिसूचना जारी
चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हेतु श्री चित्र तिरुनाल संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) ने स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation