ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने अकुशल (परिचर- I), कनिष्ठ सहायक- I (क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर) 'ट्रेनी' और वरिष्ठ सहायक I (स्टेनो-टाइपिस्ट) 'ट्रेनी' के पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2015 तक या इससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर 2015
रिक्तियों का विवरण :
पदों के नाम:
• अकुशल (परिचर- I), ग्रेड- I:15 पद
• कनिष्ठ सहायक- I (क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर) 'ट्रेनी', ग्रेड-V: 8 पद
• वरिष्ठ सहायक- I (स्टेनो-टाइपिस्ट) 'ट्रेनी', ग्रेड-VII: 3 पद
अकुशल (परिचर-I) व अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
• अकुशल (परिचर-- I), ग्रेड-I : 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता
• कनिष्ठ सहायक- I (क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर) 'ट्रेनी', ग्रेड-V: 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता और 30 शब्द प्रति मिनट की कम्प्यूटर टाइपिंग की गति के साथ, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र के साथ एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पॉवर पॉइंट में कुशल
• वरिष्ठ सहायक - I (स्टेनो-टाइपिस्ट) 'ट्रेनी', ग्रेड-VII: किसी भी विषय में ग्रेजुएट, 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ अंग्रेजी में आशुलिपि का प्रमाण पत्र और प्रति मिनट 30 शब्दों की न्यूनतम गति की कंप्यूटर टाइपिंग की जानकारी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या प्रमाण पत्र के साथ एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर पॉइंट में पूरी तरह से कुशल होना जरूरी
अकुशल (परिचर-I )व अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
• अकुशल (परिचर-I )ग्रेड- I: 45 वर्ष
• कनिष्ठ सहायक-I (क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर) 'ट्रेनी', ग्रेड-V: 40 वर्ष
• वरिष्ठ सहायक - I (स्टेनो-टाइपिस्ट) 'ट्रेनी', ग्रेड-VII: 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
अकुशल (परिचर-I) व अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ, विज्ञापनदाता (ऑयल इंडिया लिमिटेड) कर्मचारी संपर्क विभाग, पीओ-दुलियाजान, जिला-डिब्रूगढ़, असम 786,602 पर 30 सितंबर 2015 या इससे पहले आवेदन भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना Read in English
ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी
ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने अकुशल (परिचर- I), कनिष्ठ सहायक- I (क्लर्क-कम-कम्प्यूटर ऑपरेटर) 'ट्रेनी' और वरिष्ठ सहायक I (स्टेनो-टाइपिस्ट) 'ट्रेनी' के पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation