एमबीए
मैं सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निग के द्वारा एचआर में एमबीए कर रहा हूं। कृपया बताएं कि बिना एक्सपीरियंस के नौकरी मिल सकती है? कृपया उचित मार्गदर्शन करें।
कपिल पाल, हरिद्वार
आप डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के अतिरिक्त क्या कर रहे हैं? यदि कुछ नहीं, तो कोर्स के समाप्त होने पर नौकरी पाने की अभिलाषा रखने की अपेक्षा यदि अभी से नौकरी पाने का प्रयास करेंगे, तो अधिक लाभ मिलेगा। हो सकता है कि इसके लिए आपको शहर भी छोडना पडे, जिसका भविष्य में आपको लाभ मिल सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका कॉम्पिटिशन अन्य अग्रणी संस्थाओं से फुलटाइम कोर्स करने वाले विद्यार्थियों से भी रहेगा। उनसे खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास आपको करना होगा।
बेहतर विकल्प
मैंने मुंबई से एनिमेशन का कोर्स किया है और इस क्षेत्र में एक साल का एक्सपीरियंस भी है। एडवरटाइजिंग में एमबीए करना चाहता हूं। क्या यह करियर के लिए सही रहेगा?
विभोर वर्धन, लखनऊ
एनिमेशन क्षेत्र में आपका ज्ञान अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर्स पर निर्भर करेगा। इसके लिए आपको अपने ज्ञान को निरंतर बढाते रहना भी पडेगा। एमबीए आपको एक अलग स्पेशलाइज्ड क्षेत्र में (जैसे कि एडवरटाइजिंग) में ले जा सकता है। दोनों का लाभ तभी मिल पाएगा, जब आप एनिमेशन इंडस्ट्री में ही बने रहेंगे।
कॉल सेंटर
मैं साइकोलॉजी से बीए कर रहा हूं। कॉल सेंटर में भी नौकरी करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
सरोज कुमार, पटना
कॉल सेंटर में आप किसी भी प्रकार की ग्रेजुएशन के साथ प्रवेश पा सकते हैं। कुछ समय आपरेशंस में रहकर आप स्पेशलाइज्ड फील्ड जैसे ट्रेनिंग, रिक्रूटिंग आदि में भी करियर बना सकते हैं।
एसएपी कोर्स
मैंने एमबीए करने के बाद इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर में काम किया है। अब मैं एसएपी का कोर्स करके इस क्षेत्र में नौकरी करना चाहता हूं। इसमें क्या स्कोप है?
विपन, पंजाब
सिर्फ एसएपी का कोर्स करने के पश्चात नई नौकरी ढूंढना ठीक बात नहीं होगी। सबसे पहले उस संस्था में काम पाने का प्रयास करें, जो या तो एसएपी इम्प्लीमेंट कर रही है या फिर करने जा रही है। फिर मॉड्यूल्स डेवलप करते हुए यदि आप कोर्स भी करना चाहें, तो लाभ मिल सकता है।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@ jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation