इग्नू प्लेसमेंट सेल
यदि आपने इग्नू से ग्रेजुएशन किया है, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आपको जॉब के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों या आईटी कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। यदि आपके पास अपेक्षित योग्यता है, तो इग्नू के प्लेसमेंट सेल आपको अपना पसंदीदा जॉब प्राप्त करने में मदद करेगा। इसके लिए इग्नू प्लेसमेंट सेल से संपर्क करना पडेगा।
आप चाहें, तो इग्नू के वेबसाइट पर जाकर उनके प्लेसमेंट सेल में दिए गए प्रश्नावली को भरकर जमा कर सकते हैं और सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि नए साल के मौके पर इग्नू ने कैंपस रिक्रूटमेंट सीरीज शुरू की है। इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजशेखरन पिल्लई के मुताबिक, हमारा नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है। अपने छात्रों के लिए हम लर्निग और टीचिंग सभी स्तरों पर बेहतरीन करने का प्रयास कर रहे हैं।
आईसीएसई में एनवॉयरमेंटल एजुकेशन नहीं अब आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों में बच्चों को एनवॉयरमेंटल एजुकेशन को विषय के रूप में नहीं पढना होगा। वर्ष 2013 से बच्चे इसे जीव विज्ञान, केमिस्ट्री, सोशल साइंस में कुछ हिस्से के रूप में ही पढेंगे।
अब 20 दिनों तक डीयू की आवेदन प्रक्रिया डीयू प्रशासन ने हर साल 15 दिनों तक चलाए जानेवाली आवेदन प्रक्रिया समयावधि कम से कम पांच दिन बढाने की योजना बनाई है। ऐसा होने पर स्टूडेंट्स को पहली बार डीयू में आवेदन के लिए 15 के बजाय 20 दिन का समय मिलेगा। उल्लेखनीय है कि डीयू में यह प्रक्रिया एक जून से 15 जून तक चलती है और छात्रों को इन्हीं 15 दिनों में आवेदन पत्र खरीदना और भरकर जमा भी करना होता है। इसके साथ ही इस साल दाखिला प्रक्रिया जून के बजाय मई में ही शुरू करने की योजना है।
आईआईटी के छात्र न्यूयार्क में अव्वल
एनवाईसी नेक्स आइडिया 2009-10 ग्लोबल प्लान कंपीटिशन में ग्रीननेक्स्ट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रतियोगिता की सिरमौर रही। यह आईआईटी के तीन छात्रों का समूह है। न्यूयार्क के वेंचर कैपिटल समुदाय के जजों ने आईआईटी चेन्नई के तीन छात्रों को बीस हजार अमेरिकी डॉलर की राशि पुरस्कार में दी। इन छात्रों ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया, जो ऊर्जा का बेहतर संचयन और वितरण करता है।
स्कूली बच्चे पढेंगे हेरिटेज स्कीम
सीबीएसई ने तय किया है कि हेरिटेज स्कीम को स्कूली पढाई का हिस्सा बनाया जाए। इस स्कीम में दसवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने से जुडे प्रोजेक्ट्स पूरे करने होंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation