डिस्टेंस लर्रि्नग से एमबीए
बीसीए की छात्रा हूं। मैं जानना चाहती हूं कि अगर बीसीए के बाद एमबीए करती हूं, तो क्या बीसीए की पढाई व्यर्थ हो जाएगी? क्या एमबीए की फील्ड में कम्प्यूटर का स्कोप है? कृपया गाइड करें।
पूजा विश्वकर्मा
आपको फिलहाल मैं यही सलाह दूंगा कि आप बीसीए के थर्ड इयर में डॉटनेट (.net) या जावा का सर्टिफिकेशन पास करें और एक प्रोग्रामर के रूप में अपना करियर शुरू करें। इसके साथ-साथ डिस्टेंस लर्रि्नग से एमबीए करने से आपको अपनी जॉब में बहुत मदद मिलेगी। आप खुद को प्रोजेक्ट मैनेजर तक तेजी से पहुंचा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी बीसीए के साथ-साथ एमबीए की पढाई भी काम आएगी।
बुक कीपिंग
बुक कीपिंग के बारे में जानकारी दें।
मनीष अग्रवाल
बुक कीपिंग को कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग भी कह सकते हैं। इस काम में आप किसी भी फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर जैसे टेलीएक्स एकाउंटेंट का उपयोग करके छोटे ट्रेडर्स, दुकानदारों या बिजनेसमैन का खाता भी बना सकते हैं। जैसे कि कैश वाउचर, परचेज वाउचर, सेल वाउचर, पेमेंट या रिसीप्ट बाउचर की डाटा एंट्री करने के बाद सभी आवश्यक रिपोर्ट्स जैसे कैश बुक, बैंक बुक, सेल रजिस्टर, पर्चेस रजिस्टर, क्रेडिटर ऐंड डेबिटर रिपोर्ट, ट्रायल बैलेंस ऐंड बैलेंस शीट इत्यादि।
anilsethi@gmail.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation