करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. इंटरनेशनल चाइल्ड राइट्स एनजीओ द्वारा माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास के सर्वेक्षण में अफगानिस्तान को सबसे आखिरी स्थान मिला. यानी अफगानिस्तान इस सूची में सबसे अंतिम में है. माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास के सर्वेक्षण से संबंधित तथ्यों को सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची 1 सूची 2
(देश) (स्थान)
A. भारत 1. 18वां
B. पाकिस्तान 2. दूसरा
C. ऑस्ट्रेलिया 3. 75वां
D. नॉर्वे 4. प्रथम
E. चीन 5. 77वां
कूट :
A B C D E
a) 3 5 2 4 1
b) 3 4 2 1 5
c) 1 2 5 4 3
d) 1 3 4 2 5
Answer: (a)
2. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक का पदभार राकेश कुमार उपाध्याय ने ग्रहण किया. राकेश कुमार उपाध्याय किस भारतीय सेवा के अधिकारी हैं?
a. भारतीय प्रशासनिक सेवा
b. भारतीय टेलिकॉम सेवा
c. भारतीय वन सेवा
d. भारतीय इंजीनियरिंग सेवा
Answer: (b) भारतीय टेलिकॉम सेवा
3. भारत और अमेरिका सहित विश्व के अधिकतर देशों में मदर्स डे प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. अमेरिका में किस राष्ट्रपति ने इसे आधिकारिक छुट्टी घोषित की था?
a. अब्राहम लिंकन
b. फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
c. जॉन एफ कैनेडी
d. वुडरो विल्सन
Answer: (d) वुडरो विल्सन
4. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पिछले एक हजार वर्ष में सर्वाधिक समय तक राज करने वालीं दूसरी ब्रिटिश सम्राज्ञी बन गईं. ब्रिटेन के शाही घराने में किस राजा/रानी ने सर्वाधिक समय तक राज किया है?
a. जॉर्ज छठे
b. जॉर्ज-तृतीय
c. महारानी विक्टोरिया
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) महारानी विक्टोरिया
5. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फॉलोवर्स की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई. इस आंकडे़ को छूने वाली वह बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री हैं. किस भारतीय की ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं?
a. अमिताभ बच्चन
b. सचिन तेंदुलकर
c. शशि थरूर
d. शाहरुख खान
Answer: (b) सचिन तेंदुलकर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation