करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. प्रथम भारत-चीन रणनीतिक आर्थिक संवाद का आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में 26 सितंबर 2011 को किया गया. इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
a. प्रणव मुखर्जी
b. मोंटेक सिंह अहलूवालिया
c. पी चिदंबरम
d. एसएम कृष्णा
Answer: (b) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
2. भारत तथा जी-4 समूह के अन्य तीन सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए. यह सहमति संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान मंत्रिस्तरीय बैठक में 23 सितबर 2011 को न्यूयॉर्क में हुई. निम्नलिखित में से कौन जी-4 का सदस्य नहीं है?
a. ब्राजील
b. जर्मनी
c. जापान
d. इटली
Answer: (d) इटली
3. कांग्रेस के नेता एवं पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वसंत साठे का दिल का दौरा पड़ने से हरियाणा के गुड़गांव स्थित उनके आवास पर 23 सितंबर 2011 को निधन हो गया. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी उनकी आत्मकथा है?
a. कंट्रोवर्शियली योर्स
b. मेमोरीज ऑफ ए रैशानालिस्ट
c. टुवर्डस सोशल रिवोल्यूशन:ए काज फॉर इकोनॉमिक डेमोक्रेसी
d. रिस्ट्रक्चरिंग ऑफ पब्लिक सेक्टर इन इंडिया
Answer: (b) मेमोरीज ऑफ ए रैशानालिस्ट
4. निम्नलिखित में से किस संगीतकार को वेस्टर्न चैंबर संगीत का मक्का कहा जाने वाले विगमोर हॉल का रेसीडेंट बनाया गया? इसी के साथ वह विगमोर हॉल का रेसीडेंट बनने वाले पहले गैर पाश्चात्य संगीतकार बन गए. इसकी जानकारी 26 सितंबर 2011 को दी गई.
a. उस्ताद अमजद अली खान
b. उस्ताद जाकिर हुसैन
c. उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
d. उस्ताद पंडित रविशंकर
Answer: (a) उस्ताद अमजद अली खान
5. पंडित इन्दरलाल धांधरा का 28 सितंबर 2011 को नई दिल्ली में निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
a. सारंगी वादन
b. सरोद वादन
c. सितार वादन
d. शहनाई वादन
Answer: (a) सारंगी वादन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation