यहां पर 13 से 19 अगस्त 2012 के मध्य विश्व में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच तेल संपदा के बंटवारे को लेकर अगस्त 2012 के पहले सप्ताह में समझौता हुआ?
aa. सूडान और दक्षिण सूडान
b. इराक और ईरान
c. सीरिया और ईरान
d. भारत और चीन
Answer: (a) सूडान और दक्षिण सूडान
2. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदर्शनी आरोग्य-2012 का आयोजन 17-19 अगस्त 2012 के मध्य कहां किया गया?
a. कोलम्बो
b. मुंबई
c. नई दिल्ली
d. ढाका
Answer: (a) कोलम्बो
3. टाइम पत्रिका और सीएनएन चैनल ने अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया की सेवाएं 17 अगस्त 2012 को बहाल कर दी. फरीद जकारिया पर साहित्यिक चोरी के आरोप लगने के कारण उनको टाइम पत्रिका और सीएनएन चैनल ने निलंबित कर दिया था. जिसके कारण वह समाचार पत्रों में काफी चर्चा में रहे. फरीद जकारिया मूल रूप से किस देश के नागरिक हैं?
a. पाकिस्तान मूल के
b. भारतीय मूल के
c. बांग्लादेश मूल के
d. श्रीलंका मूल के
Answer: (b) भारतीय मूल के
4. किस देश द्वारा विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को शरण देने का निर्णय लिया गया? इस देश ने जूलियन असांजे को शरण देने की घोषणा 16 अगस्त 2012 को की.
a. चिली
b. इक्वाडोर
c. अर्जेंटीना
d. ब्राज़ील
Answer: (b) इक्वाडोर
5. उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण चीन के दक्षिणी क्षेत्र की हवाई और रेल सेवाएं 17 अगस्त 2012 को रद्द कर दी गईं. जिसके कारण हजारों यात्री वहां फंस गए. इस तूफ़ान से दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत के झांजिआंग शहर में तेज वर्षा हुई. परिणाम स्वरूप जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस तूफान का क्या नाम है?
a. काई-ताक
b. वाई-सेई
c. टाफून
d. क्योसियारी
Answer: (a) काई-ताक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation