करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जुलाई 2010 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. कर्नाटक सरकार ने शिवराज वी पाटिल को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त करने का निर्णय लिया. यह निर्णय जुलाई 2011 में लिया गया. इन्होंने निम्नलिखित में से किसका स्थान लिया?
a. एन संतोष हेगड़े
b. पीडी दिनकरन
c. बीपी कृष्णमूर्ति
d. मीरा नायर
Answer: (a) एन संतोष हेगड़े
2. बांग्लादेश का सर्वोच्च राजकीय सम्मान बांग्लादेश स्वाधीनता सनमनोना निम्नलिखित में से किस भारतीय को प्रदान किया गया? यह सम्मान बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने 25 जुलाई 2011 को ढाका में प्रदान किया.
a. सोनिया गांधी
b. मेनिका गांधी
c. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
d. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
Answer: (c) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
3. जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में होने वाला 57वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 1 अगस्त 2011 को कहां सम्पन हुआ. इस सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने किया.
a. नई दिल्ली
b. लंदन
c.वेनेजुएला
d. ढाका
Answer: (b) लंदन
4. भारत और मंगोलिया ने रक्षा सहयोग, रेडियोधर्मी खनिजों और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल सहित तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए.यह हस्ताक्षर 28 जुलाई 2011 को कहां किया गया?
a. नई दिल्ली
b. उलानबतोर
c. सोल
d. बुखापेस्ट
Answer: (b) उलानबतोर
5. भारत और लिथुवानिया ने दोहरे कराधान से बचने और आय तथा पूंजी पर लगने वाले कर की वित्तीय अपवंचना को रोकने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किया. यह हस्ताक्षर 26 जुलाई 2011 को नई दिल्ली में किया गया. लिथुवानिया पहला बाल्टिक देश है जिसके साथ भारत ने डीटीएए पर समझौता किया. निम्नलिखित में से लिथुवानिया राजधानी कौन सी है?
a. सिरविंतोश
b. विल्नियस
c. कौनास
d. जोनावा
Answer: (b) विल्नियस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation