करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2012 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. निम्नलिखित में से किसने 7 मई 2012 को रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. रूस के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
a. दिमित्री मेदवेदेव
b. ब्लादिमीर पुतिन
c. नैना येल्तिसन
d. बोरिस येल्तसिन
Answer: (b) ब्लादिमीर पुतिन
2. अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था सेव द चाइल्ड ने द स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स मदर 2012 नामक अपनी वार्षिक रिपोर्ट 8 मई 2012 को जारी की. रिपोर्ट में विश्व के विभिन्न देशों में मां की स्थिति से संबंधित सूचकांक में 80 विकासशील देशों में भारत का कौन सा स्थान है?
a. 76वां
b. 75वां
c. 74वां
d. 73वां
Answer: (a) 76वां
3. द ग्रैंड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन नामक सम्मान किस उद्योगपति को 8 मई 2012 को दिया गया? जापान सरकार ने उन्हें यह सम्मान जापान और भारत के बीच आर्थिक रिश्तों को सुधारने में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया.
a. मुकेश अम्बानी
b. रतन टाटा
c. सुनील मित्तल
d. सुब्रत राय सहारा
Answer: (b) रतन टाटा
4. फ्रांस का राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसे निर्वाचित किया गया? फ्रांस में राष्ट्रपति का चुनाव 6 मई 2012 को संपन्न हुआ.
a. वैलेरी जिसकार्ड डि इस्टेंग (valery giscard d'estaing)
b. निकोलस सरकोजी (Nicolas sarkozy)
c. फ्रैंकोइस होलांदे (Francois Hollande)
d. फ्रैंकोइस मितरां (Francois Mitterrand)
Answer: (c) फ्रैंकोइस होलांदे (Francois Hollande)
5. विश्व विरासत कोष ने सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित भारत के किस स्थान को विलुप्ति के कगार वाले स्थानों की सूची में डाल दिया? विश्व विरासत कोष ने खतरे में एशिया के विरासत स्थल नामक यह रिपोर्ट 4 मई 2012 को जारी की.
a. राखीगरी
b. बनावली
c. रोपड़
d. कालीबंगा
Answer: (a) राखीगरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation