यहां पर 10 से 16 सितंबर 2012 के मध्य विश्व में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. मैसाचुसेएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) वर्ष 2011-12 की विश्व भर की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा. यह किस देश से संबंधित है? यह जानकारी सितंबर के दूसरे सप्ताह में दी गई.
a. अमेरिका
b. ब्रिटेन
c. फ्रांस
d. रूस
Answer: (a) अमेरिका
2. लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में घुसकर किस अमेरिकी राजदूत की हत्या 11 सितंबर 2012 को कर दी गई?
a. नैंसी पावेल
b. एडॉल्फ डब्स
c. जे क्रिस्टोफर स्टीवंस
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) जे क्रिस्टोफर स्टीवंस
3. आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को किस देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिटो डि कॉम्युनेरोस से 13 सितंबर 2012 को सम्मानित किया?
a. अफगानिस्तान
b. पराग्वे
c. अमेरिका
d. फ्रांस
Answer: (b) पराग्वे
4. 58वां वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 11 सितंबर 2012 को कहां आयोजित किया गया?
a. थिम्पू
b. ढाका
c. नई दिल्ली
d. कोलम्बो
Answer: (d) कोलम्बो
5. हसन शेख महमूद को कहां का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया? इनका चयन देश के संसद सदस्यों ने किया. चुनाव परिणाम की घोषणा संसद के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान जावेरी ने 10 सितंबर 2012 को किया
a. जार्जिया
b. सोमालिया
c. सर्बिया
d. सीरिया
Answer: (b) सोमालिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation