कैट के परीक्षार्थियों को परीक्षा-समय बढाने जैसी अच्छी खबर देने के बाद अब उन्हें 19 भारतीय प्रबंधन संस्थानों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा.
कैट 2014 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नई पंजीकरण वीडियो में यह कहा गया है कि छात्र अब वर्तमान में कार्य कर रहे 13 आईआईएम की जगह 19 आईआईएम के लिए आवेदन कर सकेंगे.
भारतीय प्रबंधन संस्थान की संख्या में वृद्धि वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दिए गए बजट भाषण में 5 और आईआईएम की स्थापना की घोषणा के बाद हुई है. बाद में इस संख्या को बढाकर 6 कर दिया गया. ये संस्थान आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पंजाब राज्य में खोले जाएँगे.
इन नए संस्थानों का अकादमिक सत्र 2015-16 से शुरू किया जाएगा जिससे इस वर्ष कैट की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने को कहा गया है.
भारतीय प्रबंधन संस्थानों की संख्या अभी 13 है जो कि अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ, कोझिकोड, इंदौर, शिलौंग, तिरूचिरापल्ली, रायपुर, उदयपुर, रोहतक, राँची, काशीपुर में है. इसका उद्देश्य प्रत्येक राज्य में एक आईआईएम स्थापित करना है ताकि कैट के परीक्षार्थियों को अपने ही राज्य में रहकर इस सम्मानित संस्था में पढने का पूरा मौका मिल सके.
इस वर्ष कैट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे सारे अभ्यर्थी किसी या सभी भारतीय प्रबंधन संस्थान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए दिए गए बॉक्स में उन्हें अपना विकल्प भरना होगा. इस वर्ष होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण अब भी जारी है और 6 अतिरिक्त प्रबंधन संस्थानों के लिए आवेदन करने का विकल्प भी उन्हें उपलब्ध कराया गया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation