कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. ओसवाल्ड ग्रुबेल ने निवेशक बैंक यूबीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से 24 सितंबर 2011 को इस्तीफा दे दिया. निवेशक बैंक यूबीएस किस देश का बैंक है?
a. अमेरिका
b. स्विट्जरलैंड
c. यूनान
d. जर्मनी
Answer: (b) स्विट्जरलैंड
2. किस मोटर निर्माता कंपनी ने अपनी पहली ग्लोबल एसयूवी एक्सयूवी 500 (XUV 500) को 29 सितंबर 2011 को लांच किया?
a. महिंद्रा एंड महिंद्रा
b. टाटा
c. सैंगयोंग
d. होंडा
Answer: (a) महिंद्रा एंड महिंद्रा
3. जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी छोटी कार का भारत में 27 सितंबर 2011 को लांच की. इसका क्या नाम है? दिल्ली में इस की एक्स शोरूम कीमत 3.95 लाख से 5.1 लाख रुपए के बीच रखी गई.
a. जैज
b. ब्रियो
c. ब्रियानो
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) ब्रियो
4. भारतीय कंपनी ब्रांड कॉनसेप्ट और पेरिस हिल्टन इंटरटेनमेंट के मध्य हुए समझौते के तहत पेरिस हिल्टन की उत्पाद श्रृंखला को भारत के मुंबई में 25 सितंबर 2011 को लांच किया गया. हैंडबैग और अन्य फैशन सामग्री बेचने वाली कंपनी पेरिस हिल्टन इंटरटेनमेंट किस देश की है?
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. ऑस्ट्रेलिया
d. अमेरिका
Answer: (d) अमेरिका
5. वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) ने किसे ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बोर्ड का अंशकालिक, गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया? यह नियुक्ति 27 सितंबर 2011 को की गई.
a. केएस श्रीनिवासन
b. एमएस श्रीनिवासन
c. केएस दोहरे
d. वाईबी रमण
Answer: (a) केएस श्रीनिवासन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation