यहां पर 13 से 19 अगस्त 2012 के मध्य कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के कारपोरेट जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. जो कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. प्रतियोगी छात्र इसे पढ़ें तथा सफलता प्राप्त करें.
1. केयर्न इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के ऑरेंज बेसिन के गैस ब्लॉक-1 में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अगस्त 2012 को खरीदी. ऑरेंज बेसिन दक्षिण अफ्रीका के किस तट पर स्थित है?
a. पश्चिम तट
b. उत्तर- पश्चिम
c. दक्षिण तट
d. पूर्व तट
Answer: (a) पश्चिम तट
2. डाबर इंडिया लिमिटेड ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को डाबर आंवला हेयर ऑयल का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया? डाबर ने यह घोषणा 17 अगस्त 2012 को की.
a. रानी मुखर्जी
b. प्रियंका चोपड़ा
c. जूही चावला
d. करिश्मा कपूर
Answer: (b) प्रियंका चोपड़ा
3. महिंद्रा एवं महिंद्रा लिमिटेड ने वाहनों के फाइनेंस के लिए किस भारतीय बैंक के साथ समझौता किया? इस समझौते को अगस्त 2012 को किया गया.
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
c. पंजाब नेशनल बैंक
d. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Answer: (b) ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
4. केशुब महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह में किस पद से 8 अगस्त 2012 को सेवानिवृत हुए?
a. उपाध्यक्ष
b. अध्यक्ष
c. कार्यकारी अध्यक्ष
d. मुख्य कार्यपालक अधिकारी
Answer: (b) अध्यक्ष
5. भारतीय कंपनी महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने ब्लैकलिस्ट रक्षा कंपनी रीनमेटाल एयर डिफेंस (आरएडी) से संबंध खत्म करने की 10 अगस्त 2012 को घोषणा की. आरएडी किस देश की कंपनी है?
a. स्विट्जरलैंड
b. फ्रांस
c. ब्राजील
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (a) स्विट्जरलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation