कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. केरल राज्य प्रदूषण बोर्ड ने कीटनाशक एंडोसल्फान का उत्पादन करने वाली किस कंपनी को प्रदूषण और पर्यावरणीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते बंद करने का आदेश दिया?
a. इंडिया इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड
b. हिंदुस्तान इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड
c. भारत इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड
d. केरल इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड
Answer: (b) हिंदुस्तान इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटेड
2. भोपाल गैस कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने और सख्त धाराओं में मुकदमा चलाने हेतु सर्वोच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने स्पष्ट किया कि सत्र अदालत में दोषियों को लंबित सजा और गैर इरादतन हत्या में मुकदमा चलाने की छूट है. भोपाल गैस कांड से संबंधित कंपनी का नाम _ _ _ _ है.
a. कार्बाईड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
b. इंडियन कार्बाईड कंपनी
c. यूनियन कार्बाईड इंडिया लिमिटेड
d. भोपाल कार्बाईड कंपनी
Answer: (c) यूनियन कार्बाईड इंडिया लिमिटेड
3. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी पहली 250 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक किस नाम से लांच की?
a. सीबीजी 250-आर
b. सीबीआर 250-आर
c. सीबी-वायु
d. सीबी-युवा
Answer: (b) सीबीआर 250-आर
4. पटनी कंप्यूटर का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
a. फणीश मूर्ति
b. आर सुन्दरम
c. के वेंकटचलैय्या
d. मोहनदास पाई
Answer: (a) फणीश मूर्ति
5. निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 12 मई 2011 को अपने नए लोगो का नाम _ _ _ रखने की घोषणा की.
a. ग्लोबी
b. वेव+
c. ई-वेव
d. वेव
Answer: (d) वेव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation