कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का आइपीओ अमेरिका के शेयर बाजार नैस्डैक में 18 मई 2012 को खुला. फेसबुक के आइपीओ का मूल्य निर्धारण _ _ _ _ _ था.
a. 34 डॉलर
b. 36 डॉलर
c. 38 डॉलर
d. 40 डॉलर
Answer: (c) 38 डॉलर
2. जापान की कंपनी होंडा भारतीय बाजार में 15 मई 2012 को अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल ड्रीम युगा लांच की. ड्रीम युगा मोटरसाइकल के इंजन की क्षमता कितनी है?
a. 110 सीसी
b. 125 सीसी
c. 115 सीसी
d. 135 सीसी
Answer: (a) 110 सीसी
3. निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के नवनियुक्त एमडी व सीईओ का नाम क्या है?
a. योगेश लोहिया
b. सुशांत झा
c. नैना किदवई
d. बीबी मजीठिया
Answer: (a) योगेश लोहिया
4. भारतीय दवा कंपनी पिरामल हेल्थकेयर अपनी शोध एवं विकास गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका के किस कंपनी का अधिग्रहण करने का समझौता मई 2012 के तीसरे सप्ताह में की?
a. वोखार्ड लिमिटेड
b. डिसीजन रिसोर्सेज ग्रुप
c. कैनेडी बायोलैब
d. पिनैकल हेल्थकेयर
Answer: (b) डिसीजन रिसोर्सेज ग्रुप
5. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गर्लफ्रेंड _ _ _ _ _ _ _ के साथ शादी की. मार्क जुकरबर्ग ने 19 मई 2012 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में शादी रचाई.
a. प्रिसला चान
b. जुलिया गिल
c. एनी विन्हाउस
d. एंजिला सूसी
Answer: (a) प्रिसला चान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation